KP Choudhary Suicide: साउथ फिल्म निर्माता सुनकारा कृष्णा प्रसाद चौधरी उर्फ केपी चौधरी ने सोमवार को गोवा में आत्महत्या कर ली है. उन्होंने 2016 में आई रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म कबाली को प्रोड्यूस किया था. इतना ही नहीं उनका ड्रग्स मामले से भी कनेक्शन था. 2023 में उन्हें ड्रग मामले में हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मामले में अभी जांच जारी है.
बता दें कि साल 2023 में केपी चौधरी को ड्रग्स से जुड़े एक मामले में साइबराबाद स्पेशल ऑपरेशन टीम ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में छानबीन पर पता चला था कि उनके पास सिर्फ टॉलीवुड ही नहीं बल्कि कॉलीवुड में भी क्लाइंट्स थे. शुरुआती रिपोर्ट में अब सामने आया है कि इस केस के बाद ही वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और उन पर कर्ज देने वालों का दबाव था. फिल्म इंडस्ट्री में सक्सेस न मिलने के बाद वो कथित तौर पर ड्रग्स की खरीद और उसके डिस्ट्रीब्यूशन जैसे कामों में शामिल हो गए थे.
डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने गोवा में ओएचएम पब भी खोला था जहां से वो कथित तौर पर फेमस सेलेब्स को ड्रग्स मुहैया कराते थे.