Korea News : कोरिया जिले के कृषि विभाग का बड़ा खुलासा….

Korea News : कोरिया जिले के कृषि विभाग का बड़ा खुलासा....

Korea News : कोरिया जिले के कृषि विभाग का बड़ा खुलासा….

 

Korea News : कोरिया जिले के कृषि विभाग के उपसंचालकों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों सहित व्यापारियों को भी शासकीय राशि साढ़े पाँच करोड़ से अधिक की शासकीय राशि एडवांस दे डाली। जिसका खुलासा आरटीआईकार्यकर्ता ए एन शुक्ला ने किया

 

https://jandhara24.com/news/152966/hollywoods-biggest-fashion-night-the-met-gala/

Korea News : उन्होंने मामले में सिटी कोतवाली बैकुण्ठपुर समेत कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को में शिकायत की है। दरअसल, आरटीआई से निकाली जानकारी में यह बात सामने आई है कि कृषि विभाग ने वर्ष 2013 14 से अभी तक 4 उप संचालकों ने 5 करोड़ 65 लाख रुपए एडवांस जारी किए । चेक से भुगतान किया ।

कई लोगों के नाम में परिवर्तन किया. कई अलग-अलग फर्म के साथ अधिकारियों और कर्मचारियों को एडवांस राशि जारी की।

Actress Anita Hassanandani Birthday Today : बॉलीवुड और टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री अनीता हसनंदानी का जन्म दिन आज
आरटीआई कार्यकर्ता ए एन शुक्ला

बताते हैं कि यह भ्रष्टाचार एक

अनोखे अंदाज में किया गया है।

कृषि विभाग कोरिया में सर्वथा विधि विरुद्ध तरीके से लोकहितार्थ की शासकीय राशि का योजनाबद्ध साजिश के तहत आपस में बतौर एडवांस लेन-देन करना बताकर बंदरबांट कर लिया है। उन्होंने सर्वप्रथम कृषि विभाग के उपसंचालक कृषि के साथ कोतवाली थाना बैकुण्ठपुर, पुलिस अधीक्षक कोरिया, जिला कलेक्टर वैकुण्ठपुर सहित संयुक्त

संचालक कृषि एवं संभागीय आयुक्त अम्बिकापुर के साथ-साथ मुख्यमंत्री शासन, प्रमुख सचिव, संचालक कृषि विभाग को दस्तावेजी प्रमाण सहित शिकायत प्रस्तुत कर शासकीय राशि की अफरा-तफरी करने वालों से लूटी गई राशि की वसूली एवं विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने अपने आवेदन में बकायदा संबंधितों के नाम एवं बंदरबांट की गई राशि का भी देख किया है जिसमें वर्ष 2013-14 में उप संचालक एचएस राजपूत, उप संचालक एमजी श्याम कुंवर, उप संचालक डी के रामटेके और्व उप संचालक पी एस दीवान सहित 17 लोगों को आरोपी बनाया है।

उन्होंने बताया कि जारी किए चेक में पृथक-पृथक व्यक्ति न होकर एक ही व्यक्ति है, जो शासन- प्रशासन को गुमराह एवं आँख में धूल झोंकने के इरादे से इस तरह से नाम पता के उल्लेख जान बूझकर साजिश के तहत किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU