Korba Yoga Day : योग से ही कर्म में कुशलता आती है- डॉ नागेंद्र

Korba Yoga Day

उमेश कुमार डहरिया

Korba Yoga Day प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनाया गया योग दिवस

Korba Yoga Day कोरबा ! अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मैं भी योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम तुलसी नगर स्थित आध्यात्मिक ऊर्जा पार्क मैं मनाया गया। जिसमें प्रमुख रुप से डॉ. नागेंद्र शर्मा आयुर्वेदाचार्य, राजेश प्रजापति योगाचार्य, बी.के लीना उपस्थित थे।

योगाचार्य मंगला बुधिया ने योग दिवस पर उपस्थित सभी जनों को आसन प्राणायाम व सूर्य नमस्कार कराया और इसके महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ नागेंद्र शर्मा ने कहा कि योग से ही कर्म में कुशलता आती है योग से शारीरिक मानसिक सामाजिक तीनों रूप से लाभ मिलता है योग दिवस मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य इसको अपने दैनिक जीवन में शामिल करना है उन्होंने सभी को सामाजिक सुख शांति और समृद्धि के लिए संकल्प भी कराया। ब्रम्हाकुमारी लीना ने बताया चारों तरफ तनाव ही तनाव है इसलिए लोगों का ध्यान अब योग की तरफ जा रहा है !

International yoga day special : पहाड़ी मंदिर में वर्षों से नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सुबोध बेनर्जी लगा रहे, नियमित नि:शुल्क योग क्लास

डॉक्टर भी अब सलाह देते हैं कि योग अवश्य करें योग की शुरुआत ऋषि-मुनियों से हुआ है परंतु देखा जाए तो उस समय ऐसी कोई बीमारी ही नहीं थी कि योग करने की आवश्यकता पड़े वास्तव मैं उस समय व सहज ही अपने मन को उस परमात्मा से मिलने के लिए योग का अभ्यास किया करते थे !

गीता में भी सर्वश्रेष्ठ योग का वर्णन है और यही वास्तव में सच्चा और प्राचीन योग है जिसका अर्थ होता है आत्मा और परमात्मा का मिलन जो स्वयं परमात्मा ने सिखाया है समय बीतता गया और यह प्राचीन योग लुप्त हो गया मनुष्य बिना कोई श्रम किए सब कुछ पाने की लालसा रखने लगा है और स्वार्थी हो गया है दुखी हो गया है परंतु अब पुनः परमात्मा इस धरा पर आकर सहज राजयोग सिखा रहे हैं। योग दिवस के अवसर पर डॉ केसी देबनाथ, समाज सेविका रश्मि शर्मा वह संस्था से जुड़े भाई बहनों की उपस्थिति रही जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। मंच का संचालन अधिवक्ता भाई शेखर राम के द्वारा किया गया !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU