International yoga day special : पहाड़ी मंदिर में वर्षों से नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सुबोध बेनर्जी लगा रहे, नियमित नि:शुल्क योग क्लास

International yoga day special :

International yoga day special अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विशेष

प्रतिदिन सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को योग के प्रति करते हैं जागरूक

वर्षों से शहर के दर्जनों लोग नियमित योग क्लास में ले रहे भाग

 

International yoga day special नारायणपुर !  आज पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है नारायणपुर में अनेक ऐसे योगसाधक है जो प्रतिदिन योग के प्रति लोग को जागरूक कर रहे हैं आपको बता दें जिला मुख्यालय के कुम्हारपारा में स्थित पहाड़ी मंदिर में कई वर्षों से नियमित निशुल्क योगा क्लास चलाए जा रहे हैं नगर के प्रतिष्ठित किराना व्यवसाई सुबोध बेनर्जी कई वर्षों से पहाड़ी मंदिर में निशुल्क योग क्लास चला रहे हैं!

जहां नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई, शासकीय कर्मचारी समेत आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रतिदिन योगाभ्यास करते हैं, लोगों में योग के प्रति जागरूकता लाने के लिए सुबोध बेनर्जी लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिदिन अपील करते नजर आते हैं योगाचार्य सुबोध बेनर्जी बताते हैं हेल्दी लाइफ के लिए योग करना बहुत आवश्यक है. योग शरीर में ऊर्जा का संचार करता है और इसे स्वस्थ रखने में मदद करता है.

RSS Dhamtari : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मनाया गया योग दिवस 

योग के इसी महत्त्व को समझाने के लिए देश और दुनिया में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है,दरअसल योग सदियों से ही भारतीय संस्कृति का खास हिस्सा रहा है और इसको आरोग्य का प्रभावी साधन माना गया है. भारत की पहल पर योग की ताकत को समझते हुए दुनिया भर में योग को महत्व दिया जाता है. इसी के चलते संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया, श्री बेनर्जी तथा प्रतिदिन योग करने वाले शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई किशोर पटेल सतीश अग्रवाल केडी सुराणा राहुल देवांगन राम जयसवाल राजेंद्र प्रसाद जयसवाल मिलन मिश्रा आशु मित्रा शंकर बढ़ई, राजू गोलछा तरुण गोलछा, शंकर भौमिक एवं अन्य अपील करते हुए बताते हैं कि सिर्फ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन ही नहीं,बल्कि प्रतिदिन पहाड़ी मंदिर में निशुल्क नियमित योग क्लास में आकर प्रणायाम एवं योग कर स्वास्थ्य लाभ ले एवं लोगों को जागरूक करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU