Korba Police कोरबा पुलिस के द्वारा विजयदशमी के अवसर पर शस्त्रों की पूजा कर सुख शांति की कामना की गई

Korba Police

उमेश कुमार डहरिया

Korba Police पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ रक्षित केंद्र कोरबा में विधि विधान से की गई शस्त्रों की पूजा

Korba Police कोरबा। वर्षों से विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजा की परंपरा चली आ रही है । परंपरा के अनुसार प्रतिवर्ष जिले के सभी थाना, चौकी एवं पुलिस लाइन शस्त्रागार में रखे शस्त्रों की साफ-सफाई कर विधि विधान से पूजा किया जाता है ।

https://jandhara24.com/news/118643/129-killed-more-than-180-injured-in-a-stampede-in-a-football-match-in-indonesia/

Korba Police इसी क्रम में आज पुलिस लाइन कोरबा आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा शस्त्रागार के शस्त्रों एवं पुलिस वाहनों की विध‍ि विधान, मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर मां दुर्गा एवम काली की आराधना के साथ हवन शांति किया गया।

Korba Police पूजन दौरान पौराणिक परंपरा का निर्वहन करते हुए संतोष सिंह द्वारा प्रतीकात्मक रूप से (बकरा) रखिया की बलि दी गई । जिसके बाद खुले प्रांगण में आवाजी कारतूस से हर्ष फायर किया गया ।

Korba Police उन्होंने पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के साथ जिलेवासियों को विजयादशमी की बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना किये ।

पुलिस लाइन शस्त्र पूजन कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू ,नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह,उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिव चरण सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा सहित जिले के सभी थाना चौकी प्रभारी , पुलिस लाइन के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे । इसी प्रकार जिले के सभी थाना, चौकियों में रखे शस्त्रागार/कोत में रखे हथ‍ियारों की साफ-सफाई कर थाना चौकी प्रभारियों द्वारा पूजा किया गया !

Power women महिलाओं को सशक्त बनाने की जरूरत: भागवत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU