Korba News Today : श्रम विभाग की लापरवाही, हितग्राहियों को नहीं मिल रहा शासन की योजनाओं का एक भी लाभ : रमेश वर्मा

Korba News Today :

उमेश डहरिया

Korba News Today :  श्रम विभाग की लापरवाही, हितग्राहियों को नहीं मिल रहा शासन की योजनाओं का एक भी लाभ : रमेश वर्मा

Korba News Today :  कोरबा !   जिले में श्रम विभाग की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. ऑनलाईन नवीनीकरण के लिए उन्हें भटकना पड़ रहा है. नवीनीकरण न होने के चलते शासन की योजनाओं का लाभ गरीब, मजदूर और जरूरतमंद लोगों को नहीं मिल पा रहा है.

लिहाजा, ऐसे में उन्हें नवीनीकरण के लिए श्रम विभाग का चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. वार्ड क्रमांक 33 के वार्ड अध्यक्ष रमेश वर्मा ने बताया कि वहीं च्वाइस सेंटर से हितग्राहियों ने ऑनलाइन आवेदन तो कर दिया है लेकिन श्रम विभाग में बैठे सिदार बाबू के द्वारा उन्हें घुमाया जाता है और वही श्रम विभाग के बाहर कुछ दलाल भी घूमते रहते हैं जो हितग्राहियों से रुपए की मांग करते हैं जो रुपए देते हैं उनका नवीनीकरण कर दिया जाता है लेकिन जो रुपए नहीं देता है उसका कार्ड को नवीनीकरण नहीं किया जाता है क्योंकि दलाल का अधिकारी और कर्मचारियों से साठ – गांठ हैं !

Korba News Today : जब अधिकारियों को काम करने का मन नहीं रहता है तो वहीं सर्वर स्लो होने कहा हवाला देते हैं और कहा जाता है कि अभी काम नहीं होगा आप दूसरे दिन आइए कहा जाता है जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से एक भी हितग्राहियों का कार्ड नवीनीकरण नहीं हुआ है वार्ड अध्यक्ष रमेश वर्मा ने बताया कि हितग्राहियों का नवीनीकरण नहीं होने के चलते सूचना का अधिकार भी लगाया है जिसका जवाब अभी तक नहीं आया है 8 महीने में सैकड़ो आवेदन नवीनीकरण के लिए कार्यालय में जमा है लेकिन कोई भी आवेदन पर पहल नहीं किया गया विभाग वाहवा वाही लूटने के लिए प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाया जा रहा है लेकिन इस शिविर में समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है केवल खाना पूर्ति हो रहा है सारे आवेदन को डस्टबिन में डाला जा रहा है नवीनीकरण करने वाले बाबू हितग्राहियों को नए नियम कानून बता रहे हैं जबकि आवेदन नए नियम कानून से पहले किया गया है उसके बाद भी बाबू द्वारा हितग्राहियों को घुमाया जा रहा है और गुमराह किया जा रहा हैं !

Related News

Race for Independence : वीर शहीदों की याद देश की एकता अखंडता एवं विकास को लेकर खेलमंत्री समेत जनप्रतिनिधि प्रशासन व बच्चों ने लगाई स्वतंत्रता की दौड़

वहीं पात्र लोग प्रक्रिया के तहत आवेदन करना चाह रहे हैं, लेकिन अव्यवस्था के चलते उनका नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है. इसे लेकर लोगों में काफी नाराजगी है. वहीं मामले में श्रम अधिकारी ने स्वीकार किया है कि सर्वर स्लो होने के चलते हितग्राहियों के नवीनीकरण में दिक्कतें आ रहीं थी.

Related News