korba news today राखड़ परिवहन और डंपिंग में लापरवाही पर होगी सख्त कार्यवाही : कलेक्टर संजीव झा

korba news today

उमेश कुमार डहरिया

korba news today राखड़ परिवहन वाले सड़कों के देखभाल की जिम्मेदारी ऊर्जा संयंत्र संस्थानों की

तिरपाल ढांककर राखड़ परिवहन करने और धूल उड़ने पर पानी का छिड़काव करने के भी निर्देश

कलेक्टर संजीव झा ने फ्लाई ऐश उपयोगिता समिति की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

korba news today कोरबा । जिले के ऊर्जा संयंत्रों से निकलने वाले राखड़ के परिवहन और डंपिंग में लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। संयंत्रों से निकलने वाले राखड़ के सुरक्षित निष्पादन और राखड़ परिवहन वाले सड़कों की देखभाल करने की जिम्मेदारी ऊर्जा संयंत्र प्रबंधनों की होगी।

korba news today कलेक्टर  संजीव झा ने इस संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित फ्लाई ऐश उपयोगिता समिति की समीक्षा बैठक में सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने तिरपाल ढांक कर ही राखड़ परिवहन करने तथा धूल उड़ने पर पानी का छिड़काव लगातार करते रहने के भी निर्देश दिए। उन्होंने राखड़ परिवहन के लिए अनुमति प्राप्त वाहनों पर अनुमति आदेश और इनवॉइस की कॉपी भी गाड़ी में रखने के निर्देश दिए।

korba news today कलेक्टर ने नियम विरुद्ध और गैर जिम्मेदाराना तरीके से राखड़ परिवहन करने पर कार्यवाही करने के निर्देश परिवहन और पर्यावरण विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में जिले में स्थापित ऊर्जा संयंत्र बाल्को, एनटीपीसी, सीएसईबी, लैंको प्रबंधनों के अधिकारीगण शामिल हुए। साथ ही जिला प्रशासन से अपर कलेक्टर  विजेंद्र पाटले, डीएफओ कोरबा श्री पी अरविंद, डीएफओ कटघोरा श्रीमती प्रेमलता यादव, सभी एसडीएम और पर्यावरण अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU