Korba News : फ्लेक्स लगाने के विरोध पर भड़का समाज के लोगों का आक्रोश पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत

Korba News : फ्लेक्स लगाने के विरोध पर भड़का समाज के लोगों का आक्रोश पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत

Korba News :कोरबा – कोरबा सतनामी कल्याण समिति के बैनर तले गुरु घासीदास जयंती की शोभायात्रा को लेकर समाज के पदाधिकारियों के द्वारा घंटाघर चौक में फ्लेक्स लगाए जा रहा था। जिसका विरोध वहां के कुछ दुकानदारों के द्वारा किया जा रहा था।

Drug Administration Campaign : स्वास्थ्य मंत्री द्वारा फाइलेरिया के मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन एवं संचार अभियान का वर्चुअल उद्घाटन

Korba News :फ्लेक्स सार्वजनिक जगह घंटाघर में लगाए जा रहे थे फिर भी विरोध किया गया। जिसे लेकर समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

कोरबा सतनामी कल्याण समिति के पदाधिकारी के युवा टीम के द्वारा घंटाघर में सार्वजनिक स्थल पर गुरु घासीदास जयंती शोभा यात्रा 17 दिसंबर को होना प्रस्तावित है। शोभा यात्रा का फ्लेक्स समाज के लोगो के

द्वारा सार्वजानिक स्थल घंटाघर में लगाए जा रहा था जिसका विरोध मुस्कान स्टूडियो के संचालक संतोष अग्रवाल और मनीष सिन्हा के साथ अन्य लोगों के द्वारा विरोध किया गया और फ्लेक्स लगाने के लिए मना

https://jandhara24.com/news/132164/nora-vs-jacqueline-fernandez/

कर दिया गया। टेंट हाउस वाले जो वहां फ्लेक्स लगाने गए थे जिसे मनीष और संतोष के द्वारा डांट-डपट कर मना करते हुए भगा दिया गया। समाज के लोगों के द्वारा फ्लेक्स लगाने की अनुमति का पत्र पहले ही

निगम में समिति के द्वारा दिया गया था जिसके बाद ही समाज के लोगों के द्वारा घंटाघर सार्वजनिक स्थल में फ्लेक्स को लगाया जा रहा था। सतनामी समाज के धर्म गुरु घासीदास की जयंती के शोभा यात्रा फ्लेक्स

को लगाने के विरोध मुस्कान स्टूडियो के संचालक के द्वारा किया गया बात यहां तक पहुंच गई कि संचालक संतोष अपने दुकान से निकलकर लोगों से हुज्जतबाजी भी करने लगे जिसका वीडियो सोशल

मीडिया पर वायरल भी है। कोरबा सतनामी कल्याण समिति के द्वारा पोस्टर नहीं लगाने देने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करते हुए उचित कार्यवाही की मांग युवा टीम उपाध्यक्ष विजय दिवाकर के द्वारा एसपी ऑफिस और रामपुर चौकी में की गई है

सभी धर्मों का करें सम्मान : कलेक्टर
इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि रामपुर चौकी में दोनों पक्षों के द्वारा शिकायत की गई है। सार्वजनिक जगह में फ्लेक्स कोई भी लगा सकता

है लेकिन किसी के दुकान में कोई पोस्टर बैनर नहीं लगा सकता है। सोमवार को शांति समिति की बैठक में कलेक्टर संजीव झा ने स्पष्ट कहा है कि सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। किसी भी धर्म के त्यौहारों व रीति-रिवाजों का अपमान नहीं करना चाहिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU