उमेश डहरिया
Korba Latest News : संस्था क़े पूर्व महासचिव को दी गईं सदभावना भवन में श्रद्धांजलि
Korba Latest News : कोरबा ..प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कोरबा संस्था क़े द्वारा पूर्व महासचिव भ्राता निर्वैर भाई का श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजकिशोर प्रसाद महापौर, नगर निगम कोरबा, बी.के.रुक्मणी, बी.के.बिंदु उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों का स्वागत आत्म स्मृति का तिलक एवं पुष्पगुच्च भेट कर किया गया।
इस अवसर पर बी. के. बिंदु ने कहा की उन्होंने ने अपने नाम को पूरी तरह सार्थक किया। वह रहम के प्रतिमूर्ति थे कभी भी उनसे मिलने जाओ तो हमेशा मुस्कुराकर मिलते थे यह उनकी खासियत थी | साथ ही उन्होंने कहा की भाई जी ने विश्वभर में ब्रह्माकुमारिज की शिक्षाओ को फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है |
बी. के. रुक्मणि ने कहा की भलें ही भाई जी अभी हमारे भीच नहीं है लेकिन अव्यक्त रूप में हमारे साथ है, उनके अध्यात्मिक विचार और प्रेरक भाषण लोगो को आकर्षित करते थे, वे ध्यान, आत्मचिंतन और सकारात्मक सोच पर बल देते थे, और उन्होंने आध्यात्मिकता और व्यक्तिगत विकास पर कई पुस्तके भी लिखे थे, तो ऐसे व्यक्तित्व के धनी भाई को हम दिल से श्रद्धांजलि अर्पित करते है और नमन करते है।
Korba Latest News : साथ ही भ्राता राजकिशोर प्रसाद ने उनके साथ बिताइए हुए पल के अनुभव सबके समक्ष रखा | साथ ही सभा में उपस्थित कई भाई बहनों ने उनके साथ के अनुभवों को सबके समक्ष रखा | अंत में बी. के. कमल ने गीत के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किया और सभी भाई बहनों ने पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की |