उमेश डहरिया
Korba Latest News : राताखार में संचालित हो रही कबाड़ की दुकान
Korba Latest News : कोरबा। जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सभी थाना-चौकियों को कबाड़ का अवैध कारोबार बंद कराने के सख्त निर्देश दिये हैं, बावजूद इसके सिटी कोतवाली थाना क्ष्रेत्र क़े राताखार में कबाड़ का कारोबार फल फूल रहा है कबाड़ से जुड़े लोग बेखौफ होकर दुकान संचालित क़र खरीदी-बिक्री जा रही है !
कबाड़ संचालक के द्वारा एसपी के निर्देश की धज्जिया उड़ाई जा रही है और पुलिस के कर्मचारी सब कुछ जानकार भी अंजान बने बैठे हैं,
Korba Latest News : विश्वासी सूत्र बताते हैं कि कोतवाली थाना के कुछ पुलिसकर्मी की कबाड़ी से सांठगांठ है और वह यहां होने वाली कार्रवाई की सूचना पहले ही दे देते हैं ! वही कबाड़ क़े कार्य में लगे लोगों ने परमिशन में कबाड़ कि दुकान चलाने कि बात कही है !