Korba Latest News : प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय में समाधान पाओ समस्या भगाओ कार्यक्रम का आयोजन

Korba Latest News :

Korba Latest News :  प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय में समाधान पाओ समस्या भगाओ कार्यक्रम का आयोजन

आकर्षित टॉक शो के माध्यम से किया गया समस्या निराकरण

 

 

Related News

Korba Latest News :   कोरबा !  प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कोरबा द्वारा विश्व सदभावना भवन मे समाधान पाओ समस्या भगाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया के विल्टन रिट्रीट सेन्टर से ब्रह्माकुमार भ्राता पीटर डेमो, राजकिशोर प्रसाद महापौर नगर निगम कोरबा, बी. के रुक्मणि , बी.के. बिंदु उपस्थित रहे |

इस अवसर पर आकर्षित टॉक शो का आयोजन किया गया जिसका शुभ आरम्भ दीप प्रज्वलन कर किया गया | तद्यच्चात साडा-कन्या शाला विद्यालय की कन्याओ द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया | इस अवसर पर राजकिशोर प्रसाद ने भ्राता पीटर डेमो का अपने उदबोधन में कहा की हमें बहुत ख़ुशी है की पीटर भाई हमारे बीच आस्ट्रेलिया से पहुंचे है, मैं आपका पुरे नगरवासियों के तरफ से आपका स्वागत करता हूँ !

 

उन्होंने बताया की जब मै ऑस्ट्रेलिया गया था तो मैंने देखा वंहा की सड़के सीधी है जबकि हमारे यंहा सड़के zig-zag और उपर नीचे है तो यह वंहा की सुन्दरता है। बिंदु ने पीटर भाई का फूलो से और पगड़ी पहनआ के स्वागत किया। बी.के रुक्मणि ने कहा की जब पीटर भाई हाल में प्रवेश किए तो उन्हें ब्रम्हा बाबा जैसा अनुभव हुआ। और उन्होंने उनके कोरबा आगमन पर दिल से धन्यवाद किया ।

बी. क़े पीटर ने अपने अनुभव हम सब के साथ साझा किया उन्होंने बताया की कैसे मैंने 19 वर्ष की उम्र में नशे का आदि था और मुझे लगता था की ड्रग के नशे में ही मुझे भगवान् का अहसास होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब पहली बार 1976 में ब्रह्माकुमारी बहने पहली बार ज्ञान का प्रचार करने आस्ट्रेलिया गई उस समय मैं उनके संपर्क में आया तो मुझे ईश्वरीय सकती का अनुभव हुआ।

Saraipali : बहेरापाली के कोटवार ने कोटवारी भूमि का अवैध रूप से किया विक्रय

Korba Latest News :   फिर मेरे अंदर परिवर्तन आया और मैं तब से आज तक मैं ब्रम्हाकुमारिस में समर्पित रूप से सेवाएँ दे रहा हूँ। साथ ही टॉक शो के माध्यम से जीवन से जुड़े हुए प्रश्नों का समाधान किया। बी. के. विद्या ने मंच का संचालन किया इस समाधान शिविर में काफ़ी संख्या लोगो ने आयोजन का लाभ लिया !

Related News