korba latest news प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनाया गया स्मृति दिवस

korba latest news

उमेश कुमार डहरिया

korba latest news प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनाया गया स्मृति दिवस

korba latest news कोरबा। प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईशवरीय विश्वविद्यालय कोरबा टीपी नगर में स्थित सद्भावना भवन में संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दीदी ह्रदयमोहनी के पुण्य स्मृति दिवस को दिव्यता दिवस के रूप में मनाया गया।

https://jandhara24.com/news/146258/brijmohan-agrawal-the-government

इस मौके पर निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद सेवा केंद्र की संचालिका दीदी रुकमणी, डॉ केसी देवनाथ, पूर्व एल्डरमैन एस मूर्ति व संस्था से जुड़े भाई बहनों के द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 

korba latest news कार्यक्रम के अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा दादी की आभामंडल दिव्यता व भव्यता से भरपूर थी वे निरसंकल्प रहा करती थी जिससे उनके मुख्य मंडल से सदैव ही सुख शांति की भावना आती थी उनके आदर्शों पर चलते रहने की बात कही। दीदी रुकमणी ने बताया की प्रथम बार जब दादी जी से हम मिले तो हमारे आंसू बहने लगे और जब मिलकर वापस जाने लगे तो भी हमारे आंसू रुक नहीं रहे थे यह कोई दुख के आंसू नहीं थे !

korba latest news प्रेम के आंसू थे दादी आध्यात्मिक बल व मनोबल शक्ति से सर्व संपन्न थी वे सदा साइलेंस में रहा करती थी वे इतनी शक्तिशाली कि स्वयं परमात्मा को उन्होंने अपने शरीर रूपी रथ में स्थान दिया और परमात्मा के कार्य को आगे बढ़ाया। बिंदु दीदी ने कहां आज कुछ भी परिस्थिति आती है तो हम हलचल में आ जाते हैं परंतु दादी ऐसी परिस्थिति में भी निरसंकल्प रहा करती थी उन्हें पद का जगह भी अभिमान नहीं था ऐसी थी उनकी ऊंची अवस्था।

korba latest news ठेका श्रमिकों एवं उनके परिजनों के लिए अभिनंदन समारोह

कार्यक्रम के अवसर पर ब्रम्हाकुमार अनंगपाल पांडे, उदय साहू, लवलीन बहन ने भी अपने अनुभव को साझा किया। पुण्य स्मृति दिवस के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सेंटर से जुड़े भाई बहनों की उपस्थित रही

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU