(Korba latest news) स्व. उषा देवी भंडारी की स्मृति में सबसे बडी क्रिकेट स्पर्धा विनीत कप का आज से आगाज

(Korba latest news)

उमेश कुमार डहरिया

(Korba latest news) देश भर की 32 टीमें होंगी शामिल

 

(Korba latest news) कोरबा।  मध्य भारत की सबसे बड़ी विनीत कप का आज से आगाज होगा। स्व. उषा देवी भंडारी की स्मृति में अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता विनीत कप-2023 का आयोजन सीपत रोड, एसईसीएल मुख्यालय के सामने खेल परिसर में हो रहा है।

(Korba latest news) आयोजन समिति लाइफ द स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ईशान भंडारी ने बताया कि अपनी मां स्व. उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित विनित कप का सफल आयोजन पिछले दस साल से कराते आ रहे हैं. प्रदेश में एकमात्र सबसे ज्यादा इनाम देने वाली यह प्रतियोगिता हैं.

इस बार और अच्छी तरह मैदान को सजाया गया है. मैदान में लाइट के 8 बड़े-बड़े टावर, बाउंड्री में एलईडी लाइट व एलईडी लाइट वाली स्टंप गिल्ली विशेष आकर्षण होगी.प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ समेत मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र,उड़ीसा,झारखंड,उत्तरप्रदेश,उत्तराखंड एवं गुजरात की नामी टीमें शामिल होंगे।

 

(Korba latest news) जिले के दिग्गज नेता एवं गणमान्य नागरिक करेंगे शिरकत

 

(Korba latest news) प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल,अध्यक्षता लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह,अतिविशिष्ट अतिथि बेलतरा विधायक रजनीश सिंह,विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत,फील ग्रुप के डायरेक्टर प्रवीण झा,पार्षद विजय ताम्रकार,प्रवीण दुबे,एवं गुजराती समाज के पूर्व अध्यक्ष ललित पुजारा होंगे।

इनामों की बौछार

(Korba latest news)  हर वर्ष की तरह इस बार भी इनामों में बढ़ोतरी करते हुए इस बार प्रथम पुरस्कार ₹4 लाख नगद व कप, द्वितीय पुरस्कार ₹1 लाख 30 हजार नगद व कप, प्लेयर आफ द टूर्नामेंट को बाइक, बेस्ट फील्डर को स्पोर्ट्स साइकिल, बेस्ट बॉलर को स्पोर्ट्स साइकिल, डिविलियर्स आफ द टूर्नामेंट यानी सर्वाधि छक्के लगाने वाले बल्लेबाज को स्पोर्ट्स साइकिल, टीम फेयर प्ले अवार्ड स्पोर्टस साइकिल व प्रत्येक मैच में मैन आफ द मैच के रूप में आकर्षण पुरस्कार प्रदान किया जाएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU