korba Crime : छत्तीसगढ़ में एक नाबालिग ने आत्महत्या की
korba Crime : कोरबा ! छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बालिका गृह में रविवार को एक नाबालिग ने शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना बालिका गृह के प्रबंधन ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि बालिका की उम्र लगभग 16 साल थी। आत्महत्या के कारणों की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
Jammu and Kashmir : एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम, जवानों ने दो किया आतंकवादियों को ढेर
korba Crime : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि सूचना मिली थी कि बालिका गृह में बालिका ने शौचालय में फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच कार्रवाई में जुट गई है। सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।