Kolkata Scandal :  कोलकाता कांड पीड़िता को इंसाफ दिलाने सेवा भवन हॉस्पिटल ने निकाली रैली किया विरोध प्रदर्शन

Kolkata Scandal :

Kolkata Scandal :    कोलकाता कांड पीड़िता को इंसाफ दिलाने सेवा भवन हॉस्पिटल ने निकाली रैली किया विरोध प्रदर्शन

Kolkata Scandal :   बसना ! कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर पूरे देश के डॉक्टरों में आक्रोश है। वही सेवा भवन हॉस्पिटल जगदीशपुर ने शनिवार को अपना विरोध जारी रखा है। वही डॉक्टरों एवं अधिकारीयों ने हाथों में काली पट्टी एवं काला कपड़ा पहन कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

प्रदर्शन के दौरान ‘ना मुझे केंडल मार्च चाहिए, ना ही पोस्टर मार्च चाहिए, मैं भी इस देश की बेटी हु, मुझे अब बस न्याय चाहिए ‘ ‘नारी का सम्मान करो ‘ जैसे स्लोगन भी दिखाई दिए और जमकर नारेबाजी किया।

इस घटना को लेकर सेवा भवन हॉस्पिटल जगदीशपुर ने ” हम पूरी चिकित्सा बिरादरी के साथ एकजुटता से खड़े है और न्याय की मांग करते है ” पोस्टर जारी कर जघन्य अपराध का विरोध किया।

 

78th Independence Day : संस्कार स्कूल में पूर्व प्राचार्य बी पी पुरोहित ने फहराया तिरंगा

Kolkata Scandal :  विगत कई वर्षो से सेवा भवन हॉस्पिटल नारी सम्मान, नशा मुक्ति अभियान जैसे कई सामाजिक काम कर रहा है नारी पर किसी भी प्रकार का अन्याय का सेवा भवन हॉस्पिटल विरोध करता आ रहा है।