Kolkata breaking विवेक सहाय पश्चिम बंगाल के नए डीजीपी नियुक्त 

Kolkata breaking

Kolkata breaking विवेक सहाय को किया गया प बंगाल का नया डीजीपी नियुक्त

Kolkata breaking कोलकाता  !   निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को विवेक सहाय को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया।

आयोग ने पश्चिम बंगाल में आदर्श आचार संहिता लागू होने के लगभग 48 घंटे बाद राज्य के डीजीपी कुमार को पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया।

सहाय ने अपदस्थ निवर्तमान डीजीपी राजीव कुमार का स्थान लिया।  कुमार को पश्चिम बंगाल में 19 अप्रैल से शुरू होने वाले संसदीय चुनाव में पारदर्शी, स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनिश्चित करने के लिये निर्वाचन आयोग ने पहले ही दिन हटा दिया है।

Kolkata breaking नयी नियुक्ति निर्वाचन आयोग द्वारा राजीव कुमार को हटाने के कुछ घंटों बाद की गयी,

जिन्हें राज्य में 2016 के विधानसभा चुनाव में कोलकाता पुलिस आयुक्त के पद से भी हटा दिया गया था।

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को दिये गये एक आदेश में निर्वाचन आयोग ने कहा कि  कुमार को तत्काल प्रभाव से गैर-चुनाव-संबंधी पद पर स्थानांतरित किया जाये और राज्य के डीजीपी की पोस्टिंग के लिये तीन योग्य अधिकारियों का एक पैनल पांच बजे तक आयोग
को भेजा जाये।

Congress President Mallikarjun Kharge झूठ की शक्ति का नाम है मोदी की गारंटी: खडगे

Kolkata breaking राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर बताया कि राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस ने श्री सहाय को डीजीपी नियुक्त करते हुये प्रसन्नता व्यक्त की।  सहाय इससे पहले पश्चिम  बंगाल के होम गार्ड के महानिदेशक (डीजी (कमांडेंट जनरल) पर तैनात थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU