सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी से कैसे बचा नगरनार स्टील प्लांट, जानें

रायपुर। बस्तर के एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट को 120 करोड़ रुपये की अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी से बाल-बाल बचाव हो गया। अमेरिकी कंपनी से कोल सप्लाई के नाम पर आए फर्जी ईमेल के आधार पर प्लांट प्रबंधन ने भुगतान कर दिया था लेकिन न्यूयॉर्क स्थित बैंक ने खाते के नाम-पते में विसंगति पकड़कर ट्रांजेक्शन रोक दिया।

बैंक ने तत्काल एसबीआई तथा एनएमडीसी प्रबंधन को सूचित किया जिससे राशि विदेशी खाते में ट्रांसफर होने से रुक गई। जांच में सामने आया कि अमेरिकी कंपनी पूरी तरह फर्जी थी तथा ठगों ने ईमेल हैक कर पेमेंट लिंक बदल दिया था।

एनएमडीसी ने बताया कि समय रहते फर्जीवाड़ा पकड़े जाने से कोई वित्तीय नुकसान नहीं हुआ। प्रबंधन की लापरवाही पर एनएमडीसी तथा एसबीआई के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

साइबर सेल ने संदिग्ध खाते को फ्रीज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल 120 करोड़ रुपये की राशि अमेरिका में ही फंसी हुई है जिसे वापस लाने की प्रक्रिया चल रही है।

बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने कहा कि यह अत्याधुनिक साइबर फ्रॉड का मामला है जिसमें विदेशी बैंक की सतर्कता ने प्रदेश की सबसे बड़ी ठगी को टाल दिया। स्टील प्लांट को 120 करोड़ की ऑनलाइन ठगी से बचाया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *