रायपुर: राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है, जहां तड़के सुबह बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक के साथ चाकूबाजी कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित युवक काम की तलाश में घर से निकला था। रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब युवक ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी जांघ में चाकू मार दिया और उसके पास से नकदी लूटकर फरार हो गए।
घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।