चारामा। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक और मानहानिकारक टिप्पणी करने के मामले में भाजपा किसान मोर्चा ने मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अलोक ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चारामा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर यू-ट्यूबर आकांक्षा टोप्पो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अलोक ठाकुर ने बताया कि आकांक्षा टोप्पो अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स बढ़ाने और अवैध आय अर्जित करने के उद्देश्य से लगातार सम्मानित व्यक्तियों के खिलाफ अभद्र और मिथ्या प्रचार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि रामविचार नेताम हमारे आदर्श हैं और उनके प्रति क्षेत्र में अगाध श्रद्धा है, लेकिन आकांक्षा टोप्पो ने जानबूझकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है।
वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि 17 जनवरी 2026 को आकांक्षा टोप्पो ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी से एक वीडियो प्रसारित किया। लगभग 1.47 मिनट के इस वीडियो में मंत्री रामविचार नेताम की फोटो का उपयोग करते हुए उनके विरुद्ध ‘घोंचू’, ‘कामचोर’ और ‘अयोग्य’ जैसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। अलोक ठाकुर ने कहा कि वीडियो में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल हुआ है, वह आम जनता को उकसाने और मंत्री की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की साजिश है।
पुराने मामलों का भी हवाला कार्यकर्ताओं ने बताया कि आकांक्षा टोप्पो इस तरह के कृत्य करने की अभ्यस्त हैं और इससे पहले भी सीतापुर थाने में उनके विरुद्ध इसी तरह के आचरण के लिए संज्ञेय धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया जा चुका है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हेमेंद्र बंटी ठाकुर, जिला महामंत्री खेम तिवारी, प्रताप सलाम, तिलेन्द्र चौहान, लोकेश नागवंशी, संदीप मेश्राम सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पुलिस ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए मामले में जांच का आश्वासन दिया है।