शिलॉन्ग: देश के बेहद चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा की न्यायिक हिरासत को मेघालय की एक अदालत ने बढ़ा दिया गया है. शिलॉन्ग की अदालत ने दोनों की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाने के आदेश दिए हैं. इस मामले में तीन अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत को अदालत ने पहले ही बढ़ा दिया था. न्यायिक प्रोटोकॉल के अनुसार सभी कार्यवाही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई.
सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला उसी अदालत ने सुनाया, जिसने 17 जुलाई को अन्य तीन आरोपियों आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल चौहान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया था.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया पेश
राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने और हत्या की सुपारी देने के आरोपी सोनम और राज को शिलॉन्ग की जिला जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत के समक्ष पेश किया गया. दोनों गिरफ्तारी के बाद से ही इस जेल में बंद हैं.
सोनम और राज के साथ ही तीन अन्य आरोपियों पर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने, हत्या करने और फिर सबूत नष्ट करने के आरोप हैं.
23 मई को लापता हो गए थे राजा रघुवंशी
राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी 23 मई को मेघालय के सोहरा इलाके में हनीमून मनाते समय लापता हो गए थे. राजा का क्षत-विक्षत शव दो जून को मिला था.
विशेष जांच दल (एसआईटी) की तफ्तीश में पता चला कि सोनम राजा को बहला-फुसलाकर सुदूर स्थान पर ले गई , जहां भाड़े के तीन हत्यारों ने घात लगाकर उसपर चाकूओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी.
सोनम को मेघालय पुलिस की एसआईटी 11 जून की मध्यरात्रि के तुरंत बाद शिलॉन्ग ले आई थी. अन्य चार आरोपियों को अगले दिन ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया.