killing पत्नि की हत्या करने वाला आरोपी पति चढ़ा पुलिस के हत्थे

killing

killing दूसरे पुरूष के साथ संबंध बनाने की बात को लेकर….

killing बेमेतरा। प्रार्थी सुशील साहू उम्र 28 साल साकिन सेमरिया चौकी खण्डसरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दो माह पूर्व खाने कमाने आरोपी सुशील साहू अपनी पत्नि रानी साहू के साथ लखनऊ गया था।

killing लखनऊ में अपनी पत्नि को किसी पुरूष के साथ गलत कार्य करते हुये दिन में देख लिया था। जिसके कारण आपस में झगडा हुआ। जिसे घर वालो के समझाने पर एक साथ रह रहे थे।

उसे दिनांक 05.07.2022 को लखनऊ से ट्रेन बैठकर दुर्ग आये दुर्ग से दिनांक 06.07.2022 को बेमेतरा शाम को पहुचने के बाद थाना सिटी कोतवाली में तलाक संबंधी रिपोर्ट कराया वकील से राय लेने के बाद दिनांक 07.07.2022 के करीबन 1:30 बजे घर सेमरिया पहुंचा पत्नि रानी के दुसरे पुरूष के साथ संबंध बनाने की बात को लेकर पति-पत्नि में झागडा विवाद हुये।

killing पत्नि द्वारा पति सुशील को कहा गया कि तुम मेरे से तलाक ले रहे हो वह इसी घर में तेरे सामने दस पुरूषों को बुलाकर गलत संबंध बनाउंगी। इसी बात पर से आरोपी सुशील साहू नाराज होकर अपनी पत्नि रानी साहू का गला दबाकर हत्या कर दिया।

हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिये रानी साहू के शव को घसीटकर अपने कमरे में ले जाकर रानी के गले में साड़ी से फंदा डालकर शव को सिलिंग पंखा में लटका दिया। आरोपी सुशील साहू द्वारा पुलिस चौकी खण्डसरा आकर रिर्पोट दर्ज कराया कि वह अपनी पत्नि रानी साहू का गला दबाकर हत्या कर दिया हू। शव को फंसी में लटका कर आया हूं कि रिर्पोट पर अपराध सदर धारा 302, 201 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

also read : President रेलवे बोर्ड अध्यक्ष का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दौरे पर कल हुआ रायपुर आगमन

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह ने आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में चौकी खण्डसरा प्रभारी डी. एन. सिंह एवं चौकी स्टाफ को अपराध विवेचना हेतु लगाया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी सुशील साहू पिता मनीराम साहू उम्र 28 साल साकिन सेमरिया चौकी खण्डसरा थाना व जिला बेमेतरा को दिनांक 08.07.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

also read : https://jandhara24.com/news/105724/bilaspur-child-killing-kalyugi-father-put-four-year-old-innocent-child-to-death/

उक्त कार्यवाही में चौकी खण्डसरा प्रभारी डी. एन. सिंह, सउनि बी. डी. गंधर्व, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र तिवारी, आरक्षक राजेन्द्र जायसवाल, एश्वर्य कुमार सिन्हा, देवेन्द्र टंडन, रोहित ध्रुव, आशीष सेन एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU