Kharsia News : खरसिया में 251 जोड़ो का सामूहिक तुलसी विवाह एकादशी उद्यापन सफलता की ओर अग्रसर

Kharsia News : खरसिया में 251 जोड़ो का सामूहिक तुलसी विवाह एकादशी उद्यापन सफलता की ओर अग्रसर

Kharsia News : खरसिया में 251 जोड़ो का सामूहिक तुलसी विवाह एकादशी उद्यापन सफलता की ओर अग्रसर

Kharsia News : खरसिया। महिला जागरण मंडल खरसिया द्वारा दिनांक- 23 एवं 24 नवंबर 2023 को दो दिवसीय तुलसी विवाह एकादशी उद्यापन का कार्यक्रम स्थान- अजीत सिंह नगर एवं कन्या भवन खरसिया में रखा गया है।

Kharsia News : खरसिया में 251 जोड़ो का सामूहिक तुलसी विवाह एकादशी उद्यापन सफलता की ओर अग्रसर
Kharsia News : खरसिया में 251 जोड़ो का सामूहिक तुलसी विवाह एकादशी उद्यापन सफलता की ओर अग्रसर

https://jandhara24.com/news/158675/karnataka-election-result-tomorrow/

Kharsia News : छत्तीसगढ़ में पहली बार 251 जोड़ो का सामूहिक तुलसी विवाह एकादशी उद्यापन में शामिल होने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उड़ीसा एवं कलकत्ता से उद्यापनकर्ता पहुंचेंगे।

तुलसी विवाह कार्यक्रम में हिंदुस्तान के सर्वश्रेष्ठ कथा वाचक- श्री पुनीत कृष्ण जी महाराज (वृंदावन) के मार्गदर्शन में 51 विद्वान पंडितो की टीम द्वारा पूरे विधि-विधान से उद्यापन कार्य संपन्न कराया जावेगा। विदित हो की इनके सानिध्य में कोरबा, अकलतरा एवं झारसुगड़ा में सफल कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके है।

आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है की तुलसी विवाह उद्यापन कार्यक्रम के लिए पंडित श्री पुनीत कृष्ण जी महाराज पूरे हिन्दुस्तान में विशेष रूप से जाने जाते है एवं इनका मार्गदर्शन व सानिध्य पाने एवं तुलसी विवाह का भरपूर आनंद लेने हिन्दुस्तान के कोने-कोने से इनके शिष्य खरसिया कार्यक्रम में पहुंचेंगे।

Kharsia News : खरसिया में 251 जोड़ो का सामूहिक तुलसी विवाह एकादशी उद्यापन सफलता की ओर अग्रसर
Kharsia News : खरसिया में 251 जोड़ो का सामूहिक तुलसी विवाह एकादशी उद्यापन सफलता की ओर अग्रसर

Central Bureau Of Investigation : NCB के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस…जाने मामला

भव्य शोभा यात्रा एवं बारात

आयोजन समिति के प्रमुख ने बताया कि तुलसी विवाह कार्यक्रम नृत्य-नाटिका एवं संगीतमय भजनों के साथ संपन्न होगा तथा शोभा यात्रा एवं बारात को और भी आकर्षक स्वरूप देने के लिए नगर की युवा टीम बैंड-बाजा, धमाल, आतिशबाजी एवं झाकियों सहित अन्य व्यवस्था करने में उत्साह के साथ लगी हुई है।

दिनांक- 23 नवंबर को तुलसी विवाह उद्यापन कार्यक्रम, शोभा यात्रा एवं बारात तथा 24 नवंबर को हवन महाप्रसाद व भोग भंडारा का कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम में समस्त पूजा सामग्री समिति द्वारा दी जावेगी। एवं प्रसिद्ध कैटर्स द्वारा नाश्ता भोजन व फलाहार इत्यादि की व्यवस्था की जावेगी। बाहर से आने वाले उद्यापनकर्ताओ के लिए कन्या भवन में रुकने की निःशुल्क व्यवस्था समिति द्वारा की जा रही है।

महामंडेलश्वर हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज का खरसिया आगमन

उपरोक्त कार्यक्रम में दैवी संपद मंडल के प्रमुख महामंडलेश्वर श्री हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज एवं अन्य साधु-संत उद्यापनकर्ताओं एवं नगरवासियों को आशीर्वाद देने उपस्थित रहेंगे।

फोटो सहित प्रकाशित करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU