Kharsia News : विश्वविभूति भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की 132 जयंती मनाई गई

Kharsia News : विश्वविभूति भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की 132 जयंती मनाई गई

Kharsia News : विश्वविभूति भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की 132 जयंती मनाई गई

 

Kharsia News : खरसिया :-पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी खरसिया नगर में बोधिसत्व भारत रत्न भारतीय संविधान के निर्माता ज्ञान की प्रतीक नारी के मुक्तिदाता महान समाज शास्त्री सर्व समाज के मसीहा महान अर्थशास्त्री महान राजनीतिज्ञ महान दार्शनिक महान विधि वेत्ता भारत के प्रथम कानून मंत्री जिनके पास 32 डिग्रियां और 9 भाषाओं का संपूर्ण ज्ञान था

https://jandhara24.com/news/153168/bollywood-actress-priyankas-killer-style/

Kharsia News : ।भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती खरसिया नगर में हर्षोल्लास के साथ शासकीय अधिकारी कर्मचारी व सर्व समाज के साथ अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिकारी कर्मचारी संगठन के तत्वधान में विशाल शोभायात्रा निकालकर के जयंती मनाई गई पूरा नगर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जय जय कार से

गुंजायमान होता रहा अंबेडकर जयंती का कार्यक्रम सुबह 10:00 से बाम्हनपाली अंबेडकर नगर से रैली प्रारंभ हुई और खरसिया की महात्मागांधी चौक सुभाष चौक जैन मेडिकल चौक स्टेशन गोपीनाथ गर्ग चौक से होता हुआ अंबेडकर परिसर पहुंचा अंबेडकर परिसर में उपस्थित हजारों लोगों ने बाबा साहब अमर रहे भारतीय संविधान जिंदाबाद

Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti was celebrated : कोरबा एरिया एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक कार्यलय में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाया गया।

भगवान बुद्ध की करुणा हो नारों से गुंजायमान होता रहा पूरे रैली को शहरवासियों ने जैसा कि कहा जाता है खरसिया नगर संस्कारधानी के नाम से छत्तीसगढ़ में अपना पहचान बना चुका है पूरे रैली को सर्व समाज ने जगह जगह पर मीठे ठंडे पानी से स्वागत करते हुए समर्थन किया रैली में पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका कमल गर्ग खादी ग्रामुद्योग के पूर्व

अध्यक्ष गिरधर गुप्ता का भी साथ मिला रैली में कुछ कदम साथ चलते हुए बाबा सहाब की जयंती पर नगर वासियों को बधाई दी गई उन्होंने रैली का उत्साहवर्धन किया साथ ही नगर के विभिन्न ख्याति प्राप्त समाजिक व्यक्तियों के द्वारा बाबा साहब का संदेश सर्व समाज के लिए बेहद अनुकरणीय है इस बात को रैली में शामिल होकर आत्मसात किए

और संकल्प लिए की यह हमारा जीवन बाबा साहब के सपनों का भारत मनाने में हम जीवन पर्यंत संघर्ष करेंगे अंबेडकर परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण होने के पश्चात सामूहिक रूप से भारत के संविधान का वाचन किया गया मिष्ठान वितरण किया गया जगह जगह पर पटाखे से आतिशबाजी की गई और बाबा साहब की जयंती को

उपस्थित सैकड़ों की संख्या में माताओं छोटे-छोटे बच्चों ने एक दूसरे से मिठाई खिलाकर बधाइयां दी तत्पश्चात खरसिया नगर के समीप ग्राम तेलीकोट में बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर सतनामी समाज के संरक्षक एमपी कुर्रे ग्राम के अध्यक्ष अनिल कुर्रे के द्वारा संयुक्त रुप से माल्यार्पण किया गया और भारत की संविधान का वाचन किया

गया मिष्ठान वितरण पश्चात पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शोभा यात्रा का काफिला खरसिया नगर के समीप ग्राम सपिया जो कि जिला शक्ति के अंतर्गत आता है वहां पहुंचकर पूरे ग्राम को जय भीम के नारों से गुंजायमान करते हुए भ्रमण किया गया और बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर समाजिक गुरु श्री खड़क दास एवं समाज के संरक्षक एम पी

कुर्रे और ग्राम के अध्यक्ष श्री विद्या गोरे विशाल राठौर के साथ ही और समाज के बहनों मताओ ने बाबा साहब के चरणों को धोकर कर एवं बाबा साहब को माल्यार्पण कर बाबा साहब के समक्ष भारत के संविधान का सामूहिक वचन किया गया और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बाबा साहब के 132 वी जयंती का लोगों को बधाई दी गई

तत्पश्चात विशाल भंडारा का आयोजन ग्राम के द्वारा किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारा में भोजन प्राप्त किया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की विशाल शोभायात्रा को सफल बनाने में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार घृतलहरे एमपी कुर्रे समाज के संरक्षक डॉ श्याम कुमार बंजारे टीकेश्वर खरे

देवेंद्र लहरी अशोक कुर्रे रामप्रसाद बघेल मनीराम जांगड़े कोमल रात्रे खोज रत्नाकर छोटे लाल चौहान भारत बघेल अजाक्स के अध्यक्ष गुलाब कंवर अजाक्स के जिलाध्यक्ष उचित राम सिदार चौहान समाज के जिलाध्यक्ष चौहान गजाधर चौहान लोकेश पोर्ट इंद्रदेव सिदर न्नकीदाऊ सिंदर राम कुमार चौहान एवं अजाक्स के संरक्षक और वक्ता अमर

सिंह जांगड़े अशोक कुमार जांगड़े सरला घृतलहरे बिंदिया महिलांगे भगवान महिलांगे विजय कुमार कुर्रे सावित्री कुरे भूषण धीरेही सुरेश कुमार कुर्रे,पप्पू घृतलहरे जी खड़क दास गुरु जी विद्या गोरे, इंदल बौद्ध, नवीन चौहान गणपत जांगड़े संपत बंजारे,ओमप्रकाश बंजारे, एनलिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य रामनिवास नागवंसी, पूर्णिमा कुर्रे,नरेंद्र कुर्रे,

रामनारायण भारद्वाज,मोहन भारद्वाज,ऐलाराम जोल्ही, अनिला खन्ना,गोल्डी खन्ना,अमित बघेल,दानी धिरही इत्यादि हजारों लोगों ने बाबा साहब के प्रति विशाल रैली में शामिल होकर बाबा साहब के संघर्षों को याद किया वह बाबा साहब के द्वारा

किया गया बहुजन समाज के लोगों पर जो कार्य किया उसके पति कृतज्ञता व्यक्त की और संकल्प लिए कि आने वाला समय मैं हम सब भारत को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत बनाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU