खरोरा पुलिस की कार्रवाई : 35 पौवा अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

रायपुर। खरोरा थाना पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 35 पौवा शोले देशी मसाला शराब (कुल 6.300 बल्क लीटर) बरामद की गई है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 3500 रुपये आंकी गई है।

पुलिस के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

मामला इस प्रकार है कि 24 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भैंसा बस स्टैंड के पास खपरीडीह खुर्द मोड़ पर एक व्यक्ति सफेद प्लास्टिक थैले में अवैध शराब बेच रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपी की पहचान ईशु खंडेलवाल (22 वर्ष), निवासी खपरीडीह खुर्द, थाना खरोरा, जिला रायपुर के रूप में हुई। आरोपी के थैले की जांच करने पर उसमें 35 पौवा शोले देशी मसाला शराब रखी मिली, जिस पर “केवल छत्तीसगढ़ प्रदाय विक्रय हेतु” अंकित था। शराब रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 664/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

खरोरा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *