Kharif Marketing by State Government समर्थन मूल्य पर रिकार्ड खरीदी की जा चुकी है धान , कस्टम मिलिंग के लिए उठाव जारी

Kharif Marketing by State Government

Kharif Marketing by State Government राज्य में 113 लाख 88 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव

 

Kharif Marketing by State Government रायपुर !  राज्य सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में किसानों से 144.92 लाख मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर रिकार्ड खरीदी की जा चुकी है। कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है।

Public Distribution System in Chhattisgarh 65 लाख 7 हजार राशन कार्डधारियों ने किया नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन

मार्कफेड के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 121 लाख 84 हजार 969 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध मिलर्स द्वारा 113 लाख 88 हजार 576 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU