Kesari Chapter 2 Teaser: अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग‘ का टीजर जारी हुआ. शानदार टीजर देख लोगो के रोंगटे खड़े हो गए. टीजर की शुरुआत पंजाब में जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल 1919 को हुए हत्याकांड से होती है.
फिल्म के टीजर में बताया जाता है कि अंग्रेजों ने 30 सेकेंड तक लोगों पर लगातार फायरिंग की जिसमें उन्होंने महिलाओं और बच्चों तक को नहीं छोड़ा. इसके बाद अगले सीन में अमृतसर के गोल्डन टेंपल की झलक देखने को मिलती है जहां अक्षय मत्था टेकते हैं.इसके बाद वो वकील की यूनिफॉर्म पहने कोर्ट में दिखाई दे रहे हैं.
https://youtu.be/Qqgign4dQlw?si=1eFzRihtp8-KuEtP
घंटे भर में ही मिलियन व्यूज
‘केसरी चैप्टर 2’ के टीजर को यूट्यूब पर चार घंटे में 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘इस फिल्म के जरिए अक्षय एक और इतिहास लाने आ रहे हैं’, एक और यूजर ने लिखा, ‘वह सिर्फ अभिनय नहीं कर रहे हैं बल्कि वह भूमिका को जी रहे हैं’, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सुपरहिट लोडिंग. अक्की-माधवन कॉम्बो’, एक और यूजर ने लिखा, ‘जब मुझे पता चला कि यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड को पेश करेगी तो मेरी आंखें नम हो गईं’