रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव की पहल पर छत्तीसगढ़ के 7 नए जिलों में केंद्रीय विद्यालय खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। इन जिलों में बालोद, बलौदाबाजार, बलरामपुर, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी शामिल हैं। लोक शिक्षण संचालनालय ने संबंधित कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर, नियमों के अनुसार प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर भेजने को कहा है।

शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने विभाग की समीक्षा बैठक में शिक्षा व्यवस्था और गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने नए केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों की स्थापना के साथ-साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
साथ ही शिक्षा विभाग ने विभिन्न जिलों के स्कूलों को ‘मॉडल स्कूल’ बनाने की योजना भी शुरू की है। इसके तहत हर साल 1,000 से 1,500 स्कूलों में भवन सुधार, पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति और अन्य सुविधाओं का प्रावधान किया जाएगा। इन स्कूलों का संचालन सीधे शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा।
इसके अलावा पीएमश्री, सेजेस, इग्नाइट स्कूल और 72 मुख्यमंत्री डीएवी स्कूलों को भी मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। इस पहल से प्रदेश के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नए अवसर मिलेंगे।