Kawardha Police नक्सलियों को लेकर SP अभिषेक पल्लव ने की बड़ी घोषणा, पुलिस के टारगेट पर 17 खतरनाक इनामी नक्सली, सूचना देने वालों को 5 लाख रुपये का इनाम

Kawardha Police

Kawardha Police नक्सलियों की सूचना देने वालों को 5 लाख रुपये का इनाम

 

Kawardha Police कवर्धा। बस्तर में सुरक्षा बलों के दबाव के बाद बैकफुट पर चल रहे नक्सली अब अपना नया ठिकाना ढूंढ रहे हैं। नक्सली छत्तीसगढ़ के बॉर्डर से लगे महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के इलाकों में पहुंच सकते हैं। इसकी भनक लगने के बाद कबीरधाम पुलिस एक्शन मोड में है। नक्सलियों को दबोचने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बड़ी घोषणा की है। ऐलान किया गया कि नक्सलियों की सूचना देने वालों को 5 लाख रुपये का इनाम और पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी दी जाएगी।

बता दें कि नक्सल प्रभावित बस्तर में माओवादियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई के बाद अब कवर्धा पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। खैरागढ़ की चुनावी सभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के सफाए का ऐलान कर दिया है। अब इस बीच कबीरधाम पुलिस ने भी बड़ी पहल करते हुए नक्सलियों की सूचना देने वालों को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने जिले के नक्सल प्रभावित बॉर्डर के गांवों में रहने वाले लगभग 35 हजार लोगों के मोबाइल पर इससे संबंधित मैसेज भेजा है। इसमें ये कहा गया है कि नक्सलियों की सूचना देने, सरेंडर करवाने और एनकांउटर में नक्सली के मारे जाने पर सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम तुरंत दिया जाएगा। साथ ही पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। पुलिस द्वारा बॉर्डर और जंगल के अंदर बसे गांवों में पोस्टर भी चस्पा किए जा रहे हैं। ग्रामीणों को सुरक्षा देने के साथ-साथ उन्हें पुलिस का साथ देने के लिए भी जागरूक भी किया जा रहा है।

Kawardha Police कबीरधाम एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा नक्सलियों को पकड़वाया जाएगा या सूचना देने पर मुठभेड़ में नक्सली मारा जाएगा तो सूचनाकर्ता को कबीरधाम पुलिस की ओर से 5 लाख रुपये तुरंत नकद इनाम और पुलिस की शासकीय नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले को नक्सल मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

 

सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इस घोषणा पर ग्रामीणों की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया आई है। बॉर्डर इलाकों पर कैंप खोले जा रहे हैं। बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई के बाद नक्सली नए ठिकानें खोज रहे हैं। अभी जिले में 17 इनामी नक्सली हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Uttar Pradesh Accident रोडवेज बस की चपेट में आने से ई रिक्शा सवार तीन की मौत

कवर्धा पुलिस ने इलाके में सक्रिय नक्सलियों की सूची जारी की है। क्षेत्र में 2 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक के कुल 17 इनामी नक्सली हैं। पहले यहां नक्सलियों की संख्या 21 थी, लेकिन 5 नक्सलियों को पुलिस ने हाल ही में मुठभेड़ में मार गिराया है। इन इनामी नक्सलियों की सूची को पुलिस के जवान गांव- गांव में चस्पा भी कर रहे हैं और ग्रामीणां को नक्सलवाद खत्म करने में पुलिस को सहयोग देने की बात भी कह रहे हैं।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU