कवर्धा। कबीरधाम जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के बांधाटोला गांव में नवविवाहित महिला कमानी निषाद का शव घर के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ। गुरुवार सुबह तेज बदबू आने पर परिजनों ने टैंक खोला तो शव मिला। घटना से गांव में सनसनी फैल गई।
कमानी निषाद ने कुछ महीने पहले लव मैरिज कर भेजराज पटेल से विवाह किया था। शादी के बाद ससुराल में उसके साथ विवाद की चर्चा थी। दो महीने पहले पति ने लोहारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सूचना मिलते ही लोहारा पुलिस मौके पर पहुंची। शव बाहर निकालकर पंचनामा किया गया तथा फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। ग्रामीणों ने ससुर जहर पटेल पर हत्या का संदेह जताया। पुलिस ने ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की गहन जांच की जा रही है।