कहा- थाने में मेरे बेटे को पीटकर मार डाला
कवर्धा। पुलिस ने मुझे नंगा कर के मारा है। खून की उल्टियां हुईं। सीने, कमर और शरीर के हर हिस्से में दर्द है। लोगों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया है। थाने में और लोग हैं, सभी को पीटा गया है। गांववालों की उंगलियां तोड़ दी गईं। जांघ में सूजन हो गई। गले में पट्टे के निशान हैं। ये बातें कवर्धा के लोहारीडीह हत्याकांड केस में मारे गए प्रशांत साहू की मां और भाई ने कही है।
दरअसल, 19 सितंबर को प्रदीप साहू की मौत के बाद उसकी मां जेल से अंतिम संस्कार में आई थी। इस दौरान उसने पुलिस की पिटाई और जेल में हुई आपबीती बताई। पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी इस दौरान मौजूद थे। जमीन पर बैठकर महिला रोती-बिलखती रही।
मुआवजा लेने से किया इनकार
मृतक प्रशांत साहू की मां सरस्वती बाई ने सरकार से मिले मुआवजे को लेने से भी इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए, मैं पैसे को लेकर क्या करुंगी। वहीं प्रशांत के भाई दीपक साहू ने कहा कि, बेरहमी से मेरे भाई को मारा है। ऐसा किसी और के साथ न हो, इसलिए समाज के लोगों से अपील है कि वे साथ आएं और न्याय दिलाएं।