Kawardha collector : उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को सफल बनाना हम सब की जिम्मेदारी- जनमेजय महोबे

Kawardha collector :

Kawardha collector : कलेक्टर जनमेजय महोबे ने साक्षरता रथ को हरी झंडी दिखाई

 

Kawardha collector : कवर्धा। कलेक्टर जनमेजय महोबे उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण में शामिल हुए। कलेक्टर  महोबे ने साक्षरता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साक्षरता रथ के द्वारा जिले में जन जन को साक्षर बनाने का प्रचार किया जाएगा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत संदीप कुमार अग्रवाल , जिला शिक्षा अधिकारी वाई डी साहू, सहायक संचालक महेंद्र गुप्ता एवम् जिला परियोजना अधिकारी अवधेश नंदन श्रीवास्तव उपस्थित थे।

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने अपने संदेश में कहा कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को सफल बनाना हम सब की जिम्मेदारी है। हमें यह देखना होगा कि हमारे आस पास 15 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति असाक्षर न हो। यदि कोई असाक्षर है तो उन्हें निकट के साक्षरता केंद्र में लाकर पढ़ाया और लिखाया जाए तथा उन्हें साक्षर बनाया जाए।

कलेक्टर  महोबे ने आगे कहा कि जिले को प्राप्त लक्ष्य के अनुसार 30,000 लोगों का सर्वे किया जा चुका है तथा पोर्टल में एंट्री भी की जा चुकी है किंतु यह क्रम रुकना नहीं चाहिए। इसके अतिरिक्त भी जो साक्षर मिलते हैं उनका सर्वे जारी रखा जाए और उन्हें साक्षर बनाया जाए।

कलेक्टर ने सभी से अपील की कि वे स्वयंसेवी शिक्षकों की भूमिका का निर्वाह अवश्य करें तथा समाज को साक्षर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। कलेक्टर ने एक से 8 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह मनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया तथा प्रतिदिन की गतिविधियां हर शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में आयोजित करने का निर्देश दिया !

उन्होंने यह भी कहा कि 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के दिन राज्य स्तर पर आयोजित मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का प्रसारण ऐसे सभी स्मार्ट स्कूलों में किया जाए जहां तकनीकी संसाधन उपलब्ध हों और समुदाय तथा जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाय ताकि वे सभी मुख्यमंत्री जी के संदेश को सुन सकें।

सीईओ जिला पंचायत  संदीप कुमार अग्रवाल ने जिले के सभी 3000 स्वयंसेवी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के पंजीकृत  असाक्षरो को आगामी समय में 200 घंटे का अध्यापन अवश्य पूरा कराएं ताकि उन्हें मार्च 2025 की परीक्षा में बिठाया जा सके।

Bhilai Breaking News : गणेश पंडाल समितियों को लेकर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने जारी किये सख्त निर्देश ….. पढ़े पूरी खबर

Kawardha collector : जिला शिक्षा अधिकारी वाई डी साहू ने समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवम विकासखंड परियोजना अधिकारियो से साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम को प्रत्येक शालाओं में आयोजित कर नियमित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आग्रह किया। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी अवधेश नंदन श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।