कशिश मेठवानी: मिस इंटरनेशनल इंडिया से भारतीय सेना की ऑफिसर तक का प्रेरणादायक सफर

पुणे। कशिश मेठवानी का नाम आज हर किसी की जुबान पर है। मॉडलिंग और ब्यूटी पेजेंट की चकाचौंध छोड़कर भारतीय सेना में ऑफिसर बनने वाली कशिश महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं। पुणे में जन्मीं कशिश ने 2023 में मिस इंटरनेशनल इंडिया का खिताब जीता और फिर 2024 में कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल कर चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से कमीशन प्राप्त किया।

मॉडलिंग से सेना तक का सफर

कशिश के पास शोबिज की दुनिया में शानदार करियर बनाने का मौका था, लेकिन उन्होंने देश सेवा को चुना। इसके लिए उन्होंने कठिन ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा। कशिश ने अपने लंबे, घने बालों को भी कटवा लिया, जो उनके लिए बड़ा फैसला था। उन्होंने गर्व के साथ अपने आर्मी कट को अपनाया और इसे अपनी ताकत बनाया।

प्रेरणा का प्रतीक

कशिश का यह सफर न केवल उनके दृढ़ संकल्प को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि सपनों को हकीकत में बदलने के लिए हिम्मत और मेहनत की जरूरत होती है। उनकी कहानी युवाओं, खासकर महिलाओं के लिए प्रेरणा बन रही है, जो अपने जुनून और देशभक्ति के बीच संतुलन बनाना चाहते हैं। कशिश मेठवानी का यह कदम भारतीय सेना में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को भी रेखांकित करता है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *