kasdol news today : 80 फीट ऊंचे झरने से युवक ने लगाई छलांग

kasdol news today :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

kasdol news today वाटरफॉल में जान जोखिम में डाल रहे युवा , हादसों के बाद भी नहीं ले रहे सबक

kasdol news today कसडोल  !  कसडोल नगर पंचायत से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर सिद्धखोल जलप्रपात स्थित है ! बारिश के दिनों में यहां का नजारा देखने लायक होता है यही वजह है कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों से भी लोग यहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन अपनी सुरक्षा को ताक पर रखकर लोग यहां मस्ती कर रहे हैं !

80 फीट की ऊंचाई से युवक के वाटरफॉल मेंं कूदने का भी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है !

 

80 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाना आपकी जान पर भारी पड़ सकता है ! पुलिस -प्रशासन नें ऐसा नहीं करने की चेतावनी लोगों को दी है ! पिछले कुछ दिनों से पूरे प्रदेश से वाटरफॉल और नदियों में लोगों के डूबने की खबरें सामने आई है ! ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही बरतने पर कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है !

 

बारिश के मौसम में सिद्धखोल वाटरफॉल के आसपास का नजारा काफी मनोरम होता है ! इस नैसर्गिक खूबसूरती का आनंद उठाने के लिए यहां लगातार सैलानी पहुंच रहे हैं ! हालांकि लापरवाही पर कई लोगों का कहना है कि ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर जरा सा भी बैलेंस बिगड़ा तो व्यक्ति सीधे चट्टान से टकराएगा और उसकी मौत हो जाएगी !

Dantewada News Today : दंतेवाड़ा में गरिमामय पूर्ण रूप से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस , शासकीय भवनों के साथ निजी संस्थानों में भी शान से लहराएगा तिरंगा

 

इधर भीड़़-भाड़ होने के बावजूद सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम सिद्धखोल जलप्रपात में नजर नहीं आ रहे हैं ! कसडोल थाना प्रभारी केसी दास ने बतलाया कि हम ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं ! पिछले दिनों एक एसयूवी गाड़ी भी जब्त की गई है ! झरने के खतरनाक स्थानों पर लोगों का जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है ,साथ ही तार से घेरा भी करवा रहे हैं ! उन्होंने कहा कि वाटरफॉल में आकर बदमाशी करने वाले लोगों पर लगातार लगाम कसी जा रही है ! लोगों को समझाइश भी दी जा रही है कि वे खतरनाक जगहों पर जाने से बचें !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU