Kasdol News आरक्षकों ने की वसूली पर कार्यवाही नहीं , आंदोलन की चेतावनी

Kasdol News

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

Kasdol News ग्रामीणों की शिकायत पर 20 दिन बाद भी नहीं हुई कार्यवाही 

Kasdol News कसडोल। बया चौकी में पदस्थ दो पुलिस आरक्षकों द्वारा दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे तीन ट्रैक्टरों में सवार आदिवासी परिवार से बदसलूकी कर अवैध वसूली की गई !

Kasdol News 20 दिन बीत जाने के बाद भी आरक्षकों को पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई ! जांच अधिकारी द्वारा अपनी रिपोर्ट में दो आरक्षकों द्वारा पीड़ित से अवैध वसूली की पुष्टि भी की गई है ! फिर भी कार्यवाही नहीं किया जाना , उच्च अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त होना , प्रतीत हो रहा है !

Kasdol News प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 सितंबर को ग्राम राजा डेरा थाना पिथौरा के आदिवासी परिवार सुंदर सिंह ध्रुव अपनी बहन के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने , अपने परिवार जनों के साथ तीन ट्रैक्टरों में सवार होकर पुलिस चौकी बया के अंतर्गत ग्राम देवपुर जा रहे थे !

Kasdol News बया चौकी के सामने , चौकी के ही दो आरक्षक सादी वर्दी में खड़े थे ! तीनों ट्रैक्टरों को रोककर , प्रत्येक ट्रैक्टर से एक -एक हजार रुपये की मांग की ! रूपये नहीं देने पर , ट्रैक्टर को जप्त कर चौकी में सड़ा देने की धमकी दी ! आदिवासी परिवार द्वारा बहुत मिन्नत करने पर , मौके पर ही आपस मे 1100रुपये चंदा कर , दोनों आरक्षकों को दिया गया !

Kasdol News रुपए मिलने पर ट्रैक्टरों को छोड़ दिया ! आदिवासी परिवार ने बया पहुंचने पर वहां पर उपस्थित सरपंच और पत्रकारों को अपनी व्यथा बतलाई ! जिस पर इसकी जानकारी तत्काल मोबाइल के द्वारा बलौदाबाजार जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई , जिन्होंने जांच के बाद आरक्षकों पर कार्यवाही करने की बात कही !

कार्यवाही नहीं होने पर धरना- प्रदर्शन की चेतावनी !

20 दिन गुजर जाने के बाद भी दोनों आरक्षकों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं करना , इन आरक्षकों को उच्च अधिकारियों द्वारा संरक्षण प्राप्त होने की ओर इशारा करता है ! अवैध वसूली के दोषी आरक्षकों द्वारा अपने आप को छत्तीसगढ़ राज्य के किसी मंत्री का करीबी बताकर , भोले-भाले आदिवासियों को नियम कानून का डर दिखा कर , धमका कर , इस तरह की अवैध वसूली लगातार की जा रही है , ऐसा आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों का कहना है !

जब भी ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों से बया पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षकों की अवैध वसूली की, शिकायत की जाती है ! तो जांच कर कार्यवाही करने की बात की जाती है ! जांच में शिकायत सही पाये जाने के बाद भी, कोई कार्यवाही किसी भी दोषी आरक्षकों पर आज तक नहीं की गई है ! जिसकी वजह से अब ग्रामीणों ने जल्द ही, धरना देने और प्रदर्शन करने की बात कही है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU