kasdol news : फेक न्यूज़ फैलाने वालों की अब आएगी शामत

kasdol news :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

kasdol news फेसबुक / इंस्टाग्राम / ट्यूटर / टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर लोग डाल रहे हैं फेक न्यूज़ और वीडियो

kasdol news कसडोल !  बलौदाबाजार जिला पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोगों को चेतावनी दी गई है !

जो लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोगों को उकसाने / भड़काने झगड़ा करवाने / कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं , वे सुधर जाएं!

https://jandhara24.com/news/152363/flowers-can-be-cultivated-throughout-the-year
 आज लोगों को डिजिटल क्रांति के अंतर्गत सोशल मीडिया पर अपनी बात या विचार रखने का हक , हर छोटे से बड़े आदमी को प्राप्त है पर कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं !


kasdol news  देखा जा रहा है कि कुछ लोग चंद सेकेंड के एडिटेड वीडियो को डालकर केवल और केवल अपने मंदबुद्धि होने का परिचय दे रहे है और समाज में अशांति फैलाने का कार्य कर रहे हैं !

charama latest news today : चारामा स्थानीय परीक्षा का परिणाम घोषित

kasdol news  इस गलत और तथ्यहीन वीडियो / समाचार से लोग एक दूसरे के दुश्मन बन सकते हैं ! इस तथ्य से अनजान बड़े मजे से कुछ लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं !

कहावत है बंदर के हाथ में उस्तरा! यही हाल कुछ लोगों का है जो सोशल मीडिया के पावर ( ताकत ) से अंजान कुछ भी गलत मिमिक्री वीडियो डालकर अपने निजी स्वार्थ की रोटी सेंकने में लगे है !

kasdol news   इन सब को देख कर कसडोल नगर पंचायत के समाजसेवी भरतलाल साहू , विष्णु साहू , बीपी साहू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली जिस पर सायबर सेल और पुलिस से निवेदन किया गया कि इस पर शीघ्र ही लगाम लगाएं !

आज बलौदाबाजार जिला पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी लोगों को चेतावनी दी है ! सोशल मीडिया से तत्काल सभी फेंक वीडियो और समाचार हटा दें अन्यथा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU