charama latest news today : चारामा स्थानीय परीक्षा का परिणाम घोषित

charama latest news today :

charama latest news today चारामा स्थानीय परीक्षा का परिणाम घोषित

charama latest news today चारामा –शा उ मा वि लिलेझर मैं शैक्षिक सत्र 2022-23 कक्षा 9वी एवं 11वीं परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई।परीक्षा परिणाम की घोषणा शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष बोधन राम लाटिया , प्राचार्य हिमालय सिंह गंगराले,एवं राजेश कुमार कोमरा वरिष्ठ व्याख्याता की उपस्थिति में की गई।

https://jandhara24.com/news/152363/flowers-can-be-cultivated-throughout-the-year

लाटिया ने अपने उद्बोधन में सफल विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित करते हुए आगे और कड़ी मेहनत करने की बात कही । संस्था के प्राचार्य
charama latest news today  कोमरा ने कहा कि विद्यालय शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद हिंदी उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चिन्हित हो चुका है अतः सभी को अभी से कड़ी मेहनत करने की मन स्थिति बना लेना है ‌। प्राचार्य द्वारा कहा गया कि 13 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कक्षा 10वीं , 12वीं एवं पूरक वाले छात्रों की की नियमित रूप से कक्षाएं संचालित होगी जिसमें सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप उपस्थित रहना होगा।

Sakti collector ने लंबित प्रकरणों को त्वरित गति से निराकरण करने के दिए निर्देश

इस वर्ष कक्षा 9वी में 74 छात्रों में 53 छात्र उत्तीर्ण हुए, परीक्षा परिणाम 71%रहा जिसमें कुमारी मधुश्री सेन 94% लेकर प्रथम, लाकेश 92% के साथ दूसराएवं कु गरिमा ने 88% अंक प्राप्त कर तीसरे क्रम पर रही।

charama latest news today  इसी प्रकार कक्षा 11वीं में 99 दर्ज छात्रों में 79 बच्चे उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 84% रहा। पूरे संकाय में पवन कुमार 89% अंक लेकर प्रथम, डामेश्वर निषाद 84% के साथ दूसरे तथा योगेश कुमार 82% अंक लेकर तीसरे काम पर रहे हैं।

charama latest news today :
charama latest news today : चारामा स्थानीय परीक्षा का परिणाम घोषित

इस अवसर पर संस्था के शिक्षक कमलेश चंद्र सिंह सार, राजेश महावीर ,अमित सक्सेना ,लखन ठाकुर ,अभिजीत सरकार ,अवध मंडावी ,हेमंत कोरेटिया विजय राय, मुकेश सिन्हा, सष्मिता शर्मा, मिनती सरकार, रेखा रावत साहू ,श्वेता डेविड, तरुणा प्रधान, संगीता कोसरिया, पूजा वैष्णव, दउवा भेडिया तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU