Kasdol News : राशन कार्ड की फोटोकॉपी को ₹50 में बेच रहा है दुकानदार

Kasdol News : राशन कार्ड की फोटोकॉपी को ₹50 में बेच रहा है दुकानदार

Kasdol News : राशन कार्ड की फोटोकॉपी को ₹50 में बेच रहा है दुकानदार

 

जनपद पंचायत कसडोल के जिम्मेदार अधिकारियों ने पल्ला झाड़ा

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

कसडोल समाचार
बलौदाबाजार जिला कसडोल तहसील , जनपद पंचायत मुख्यालय के सामने एक फोटो कॉपी दुकान के संचालक द्वारा राशन कार्ड की फोटोकॉपी को ब्लैक में बेचे जाने का मामला सामने आया है !
दुकान संचालक शासकीय राशन कार्ड की फोटो कॉपी कर लोगों को ₹50 प्रति नग बेचता है जबकि राशन कार्ड बनवाने वाले हितग्राहियों को जनपद पंचायत से यह राशन कार्ड नि:शुल्क दिया जाना है !

https://jandhara24.com/news/143608/bollywood-latest-news/
चरोदा निवासी गोविंद बंजारे ने बताया कि उन्होंने ₹50 प्रति नग राशन कार्ड के हिसाब से 7 राशन कार्ड दुकानदार से खरीदा है !
जबकि शासन के द्वारा यह कार्ड नि:शुल्क मिलना चाहिए !
ताज्जुब की बात यह है कि जनपद और एसडीएम कार्यालय के पास दुकान संचालित करने वाले दुकानदार द्वारा यह कार्य कई महीने से किया जा रहा है लेकिन मामले में कोई कार्रवाई अब तक दुकानदार के ऊपर नहीं की गई है ! जनपद पंचायत कसडोल में राशन कार्ड नहीं मिलने पर हितग्राहियों को बाहर फोटोकॉपी की दुकानों से अधिक रुपए देकर महंगे दामों में राशन कार्ड खरीदना पड़ रहा है ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों पर सवाल उठना लाजिमी है !

जिम्मेदार अधिकारियों का यह है कहना

इस संबंध में कसडोल तहसीलदार विवेक कुमार पटेल ने बतलाया कि आपके द्वारा मुझे जानकारी मिली है !
सोमवार को जांच करवाएंगे यदि शिकायत सही पाई गई तो दुकान को सील किया जाएगा !
वही हिमांशु वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कसडोल ने कहा कि मुझे इसकी सूचना अभी मिली है जिस पर तत्काल खाद्य अधिकारी को मामले को देखने के लिए कहा गया है… यदि शिकायत सही मिली तो तो दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी ! दुकान को सील किया जाएगा , राशन कार्ड को कोई दुकानदार नहीं सकता !

Business : सरकारी बैंकों के पास 100 अरब डालर तक कर्ज देने के लिए पर्याप्त धन : लॉटसड्यू
समाजसेवी भरत लाल साहू का कहना है
इस संबंध में कसडोल नगर पंचायत के समाजसेवी भरतलाल साहू का कहना है कि बिना अधिकारियों की मिलीभगत के इस तरह का कार्य असंभव है ! मामला सामने सामने आने पर अधिकारीगण अपने आप को बचाने के लिए इस तरह का बयान देते रहते हैं , जिसे आम जनता भी गंभीरता से नहीं लेती क्योंकि जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU