Charama Assembly : चारामा विधानसभा क्षेत्र में मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत विधायक निवास का भाजपा ने किया घेराव।

Charama Assembly : चारामा विधानसभा क्षेत्र में मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत विधायक निवास का भाजपा ने किया घेराव।

जिले सहित विकासखंड में प्रधानमंत्री आवासों को अधूरा बताकर विधायक निवास का घेराव किया गया। घेराव करने भाजपा कार्यकर्ता सिरसिदा गांव से पदयात्रा करते विधायक बंगला की और जा रहे थे ,तभी पुलिस ने विधायक बंगले से 50 मीटर पहले लगे बैरिकेड्स से रोकने का प्रयास किया। लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ताओ

https://jandhara24.com/news/143597/changes-in-agneepath-recruitment-rules/

की 02 अलग अलग टुकड़ी बनाकर पुलिस का ध्यान एक टुकड़ी पर कर दूसरी टुकड़ी विधायक बंगले तक पहुंच गई।इसे भाजपा के घेराव की बड़ी जीत और पुलिस की चूक कहा जा सकता हैं,इधर एक दुकड़ी के भाजपा कार्यकर्ता ने बैरिकेड्स पार करने कोशिश की ,जिसमे पुलिस उलझी रही,तो वही भाजपा की दूसरी टुकड़ी दूसरे रास्ते से विधायक

के बंगले तक पहुंच गई।जैसे तैसे पुलिस ने उन्हे बगले मैं घुसने से रोका ।कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी की।जिसके बाद भाजपा कार्य कर्ताओं ने विधायक के नाम एक ज्ञापन पत्र तहसीलदार को सोपा।जिसके बाद पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को विधायक बंगले से दूर किया। घेराव के बाद घेराव मैं शामिल भाजपा के मंत्री,महेश गागड़ा, विक्रम

उसेंडी,जिला अध्यक्ष सतीश लटिया,ब्रह्मानंद नेताम,आलोक ठाकुर,महामंत्री बृजेश चौहान,शालिनी राजपूत,मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोतवानी सहित अन्य वक्ताओं ने अपने संबोधन मैं कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा भूपेश बघेल सरकार गरीबों का नहीं दे रही है।2018 विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा जारी जन घोषणापत्र में शहरी

Business : सरकारी बैंकों के पास 100 अरब डालर तक कर्ज देने के लिए पर्याप्त धन : लॉटसड्यू

और ग्रामीण आवास का अधिकार आम जन को देने का वादा किया था। भानुप्रतापपुर विधायक विधानसभा ने भी यह वादा जनता से किया था। सरकार गरीबों की भावना से खिलवाड़ कर रही हैं।सरकार द्वारा पीएम आवास योजना का नाम बदला गया है। आवासीय पट्टे के लिए लोगों से लाखो रुपए वसूले जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश की भ्रस्टाचार से

लिप्त,असफल कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार द्वारा गरीब जनता को प्रधानमंत्री आवास के लिए राज्ययांश की राशि न देकर उनसे उनका घर छीन लिया गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर गरीब को उसका पक्का मकान देना चाहते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार गरीबों और प्रधानमंत्री के बीच में दीवार बन कर खड़ी हैं।

भारतीय जनता पार्टी गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए संकल्पित है और इसलिए हम विधानसभा स्तर पर मोर आवास मोर अधिकार को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री आवास से वंचित लोगों से मिलकर वास्तविक स्थिति का विश्लेषण कर रही है और अब तक के आंकड़े बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ की भूपेश

बघेल सरकार ने गरीबों के आवास छीन कर जो अन्याय किया है, उसके खिलाफ पूरे प्रदेश में जनता इस सरकार का विरोध कर रही है और भाजपा के मोर आवास मोर अधिकार जन आंदोलन में शामिल हो रही हैं।यह केन्द्र की मोदी सरकार की महत्वाकांछी योजना है। इस प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आने वाले चुनाव में इस प्रदेश की जनता

सबक सिखायेगी और उखाड़ फेकेगी। इस दौरान सतीश लटिया जिलाध्यक्ष, राजा राम तोडे़म, ब्रह्मानंद नेताम,भरत मटियारा, शालिनी राजपूत, बृजेश चैहान, दिलीप जायसवाल, विधानसभा प्रभारी नंदकुमार ओझा,गौतम उईके, विजय मण्डावी, राजा पांडेय, छत्रप्रताप दुग्गा, टीकम टांडिया, अनूप राठौर, उमा शर्मा, नरोत्तम चैहान, पिलम

नरेटी, रामकुमार रायस्त, राजेन्द्र गौर, ओम प्रकाश साहू, सुशील निषाद, नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारेलाल देवांगन, उमा देवी शर्मा,रूखमणी उईके, जयश्री सिन्हा, हेम मण्डावी, रवि सिन्हा, गुरपाल रंधावा, नरोत्तम वैष्णव, निखिल राठौर, आलोक ठाकुर, सतीश श्रीवास्तव, देव कोसरिया, सुलोचना मण्डावी , राधु राम रजक, प्रताप सलाम, जागेश्वर

सिन्हा, गेंदलाल वर्मा, रूपलाल साहू, अशोक देवांगन, महावीर सिन्हा, लोकेश बारसागड़े, सियाराम साहू, संतो दुग्गा, सिरों कैमरों, शकुंतला नरेटी ,परमान्द तेता, हेमेंद्र बंटी ठाकुर, देवेंद्र टेकाम, संदीप ठाकुर, रोशन मिश्रा, संकेत नशिने, अंकित जैन, लुमेश गिरी, पीयूष कश्यप, चित्रसेन साहू, सत्यनारायण साहू, धरम निषाद, हेम प्रकाश शिवहरे,

फुलसिंग मंडावी, सोनू साहू, बाबूलाल सिन्हा, अजय वैष्णव, लखन नागवंशी, चिंटू मंडावी, अनिल जैन, राजेश सुरोजिया, खिलावन सिन्हा, संतोष बाजपेयी, आशीष उइके, जीवराखन सलाम, अरविंद जैन, गजेंद्र नाग, संतोष नाहर, ललित साहू, विक्रांत गजबीए, संतोष सोनकर, अगसिया ठाकुर, निर्मला नेताम, राम बाई गोटा, दीपक सोनकर, विजेन्द्र सिन्हा, सत्येन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU