kasdol News : भारतीय जनता पार्टी के बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कांग्रेस हटाओ भाजपा लाओ छत्तीसगढ़ बचाओ आमसभा में शामिल हुए -पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल

kasdol News : भारतीय जनता पार्टी के बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कांग्रेस हटाओ भाजपा लाओ छत्तीसगढ़ बचाओ आमसभा में शामिल हुए -पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल

kasdol News : भारतीय जनता पार्टी के बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कांग्रेस हटाओ भाजपा लाओ छत्तीसगढ़ बचाओ आमसभा में शामिल हुए -पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

कसडोल समाचार
kasdol News : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज मुख्यालय बिलाईगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का कांग्रेस हटाओ भाजपा लाओ एवं छत्तीसगढ़ बचाओ…. कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा मार्केट , बिलाईगढ़ प्रांगण में किया गया ।

kasdol News : कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के छायाचित्र पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया । तत्पश्चात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के माता जी का निधन होने पर आमसभा में स्वर्गीय श्रीमती हीरा बेन मोदी जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरोज पांडे राज्यसभा सांसद, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल, सुनील सोनी सांसद रायपुर , कमला पाटले पूर्व सांसद , निर्मल सिन्हा पूर्व विधायक व जिला प्रभारी सारंगढ बिलाईगढ़ ,केरा बाई मनहर पूर्व विधायक सारंगढ के आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे ने कहा कि आज राज्य सरकार द्वारा छतीसगढ की जनता को सिर्फ गुमराह करने का काम किया जा रहा है ! राज्य की कांग्रेस सरकार छतीसगढ को पूरा माफिया राज बना चुका है । केंद्र सरकार द्वारा आवास की राशि छ्त्तीसगढ़ राज्य को समय पर भुगतान किये गए परंतु राज्य के क्रूर शासक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा इसका श्रेय प्रधानमंत्री जी को ना मिले …इस दुर्भावना से ग्रसित होकर 12 लाख गरीब परिवारों को आवास से वंचित कर दिया है । ऐसी सरकार …जो गंगा जल जैसी पवित्र माता की झूठे कसम खा कर छत्तीसगढ़ में राज कर रहे भूपेश कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकने का आह्वान किया।

आज गांव गांव में शराब की गंगा बह रही है ,आज छतीसगढ माफियों का राज बन गया है ! आज जनता की सभी कल्याणकारी योजनाओं को भी सरकार ने बंद कर दिया है। आज सरकार आरक्षण का भी लाभ नही दे पा रही है। आम जनता के आवास को भी , आज ये सरकार रोक रखी है ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रायपुर सांसद सुनील सोनी के कहा कि आज नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार द्वारा सभी वर्गों को आरक्षण देने का काम कर रही है और यहां राज्य सरकार द्वारा विशेष विधानसभा सत्र बुलाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है ! सरकार द्वारा छतीसगढ़ के आम नागरिकों से चुनाव पूर्व 36 वादा किया गया था जिसमें से आज

तक किसी भी प्रकार का कोई वादा पूरा नही किया जा रहा है ! आज छतीसगढ की जनता आवास विहीन हो गई है ! केंद्र सरकार द्वारा अपनी राशि दे चुकी है लेकिन राज्य सरकार द्वारा अपना राज्यांश नही देने से छत्तीसगढ़ की जनता को आवास का लाभ नही मिल पा रहा है ! जिससे छत्तीसगढ़ की जनता पूर्ण रूप से अपने को ठगी महसूस कर रही है ।आज इस सरकार की आतंक चरम सीमा पर है !


गुंडे-बदमाश सड़कों पर खुलेआम चाकू लहरा रहे हैं !
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल ने भारी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान. श्री नरेन्द्र मोदी जी की अति महत्वकांक्षी योजनांतर्गत हमारे छ्त्तीसगढ़ राज्य में पूरे भारत के अन्य राज्यों की भांति गरीबों

को आवास 2011 की सूची के अनुसार निर्माण होना था, केंद्र सरकार द्वारा आवास की राशि छ्त्तीसगढ़ राज्य को समय पर भुगतान किये गए । परंतु राज्य के क्रूर शासक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी जी को ना मिले ! इस दुर्भावना से ग्रसीत होकर 12 लाख गरीब परिवारों को आवास से वंचित कर दिया है ।

और ऐसी सरकार जो गंगा जल जैसी पवित्र माता की झूठी कसम खा कर छत्तीसगढ़ में राज कर रही भूपेश कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकने का आह्वान किया।
आज केंद्र सरकार द्वारा अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण देश के प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है ! देश के प्रधानमंत्री द्वारा कई अहम फैसले जनता के हितों के लिए लिया है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी व पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा ने कहा कि आज गांव गांव में शराब की गंगा बह रही है ,

आज छतीसगढ शराब माफियों का राज बन गया है ! आज सभी जनता के कल्याणकारी योजनाओं को भी सरकार ने बंद कर दिया है। आज सरकार आरक्षण का भी लाभ नही दे पा रहे है। आम जनता के आवास को भी ये सरकार आज रोक रखी है ।
आमसभा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सनम जांगड़े ने कहा कि ये कार्यक्रम भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को भगाने के लिए लगातार , यह कार्यक्रम हो रहा है ! सरकार बेरोजगार लोगो को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन यह वादा आज तक पूरा नही हुआ है।आज बिलाईगढ़ विधायक विकास के क्षेत्र में एक ईंटा भी नहीं रख पाया है

।आज शराब को बंद करने गंगा जल का कसम खाई थी , सरकार ने ! लेकिन आज गली गली में शराब की बिक्री हो रही है ! ये है भ्रष्टाचार सरकार ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सारंगढ बिलाईगढ़ के जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने कहा कि बिलाईगढ़ विधानसभा का विधायक आज भ्रष्टाचारी आतंक का पर्याय बन गया है ! सरकार द्वारा आज जो गौठान बनाया जा रहा है वह पूर्ण रूप से भ्रष्टाचारी की भेंट चढ़ गया है।
कार्यक्रम का संचालन सियाराम कहार व आभार प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष धनेश साहू ने किया।

आज की आमसभा कार्यक्रम में महल के दीवान युवराज शरण सिंह के नेतृत्व में सहित सैकङों लोगो ने भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा में प्रवेश किया। आम सभा के पश्चात भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी कार्य समिति के सदस्य जिला पदाधिकारी कार्य समिति के सदस्य मोर्चा प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष , महामंत्री , निर्वाचित जनप्रतिनिधियों , समन्वय समिति के पदाधिकारियों की बैठक भी उक्त नेताओं द्वारा लिया गया, जिसमें आगामी 2023 की विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स ( सुझाव भी ) दी गई।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सुश्री सरोज पांडे राज्यसभा सांसद, सुनील सोनी सांसद रायपुर लोक सभा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक केराबाई मनहर पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे, बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े, सारंगढ बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष सुभाष जालान , बिलाईगढ़ विधानसभा

प्रभारी गुलाब कोठारी ,टेसुलाल धुरंधर ,डोमन वर्मा, वेदराम जांगड़े , द्वारिका साहू , मंडल अध्यक्ष धनेश साहू ,झाड़ू राम साहू , झड़ु राम चंद्रा ,देवानंद नायक ,छत राम साहू , महामंत्री राधा राकेश ,हेतराम साहू, फूलचंद जायसवाल ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नंदू साहू ,कार्तिक जायसवाल ,गिरवर निराला , दिनेश जांगड़े , पुरेन्द्र मल्होत्रा , हेमचंद जांगड़े ,

सतीश रात्रे ,अरविंद महिलांगे ,खूबचंद मिरी ,टाइगर कुर्रे , रेवती चंद्रा ,बलिराम सांडे ,प्रियदर्शनीय दिव्य , राजेश बरते , रामप्रसाद साहू ,पुनिराम पटेल , शिवरात्रि केशरवानी

,मनोहर सरजाल , दुर्गेश केशरवानी , रेशम कुर्रे , ललिता राजू निराला , लोकनाथ साहू , सत्यदेव साहू, रामनारायण देवांगन ,सियाराम कहार ,त्रिलोकचंद देवांगन , कुंजराम पटेल , महेंद्र जायसवाल , अभिषेक डड़सेना ,दीपेंद्र जाटवर , रथ बाई देवांगन , सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सहित लोग उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU