Kasdol News : संभल कर चलिए , सड़क पर गड्ढे नहीं… गड्ढों पर सड़क है !

Kasdol News : संभल कर चलिए , सड़क पर गड्ढे नहीं... गड्ढों पर सड़क है !

Kasdol News : संभल कर चलिए , सड़क पर गड्ढे नहीं… गड्ढों पर सड़क है !

Kasdol News : सीएम व कलेक्टर के निर्देश के बाद भी नहीं हो रही है सड़कों की मरम्मत

Follow traffic rules : यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 869 लोगों पर कार्यवाही उधर नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल देखकर प्रोत्साहित.. देखिए वीडियो..

जर्जर सड़क पर चलना मुश्किल

ग्राम बया से अर्जुनी ( गिरौदपुरी ) मार्ग की दूरी 30 किलोमीटर की सड़क ने बढा़ई परेशानी

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

कसडोल समाचार
छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं बलौदाबाजार भाटापारा के जिलाधीश रजत बंसल द्वारा बार-बार खराब

सड़कों की मरम्मत के लिए निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दे रहे हैं

किंतु कई जगहों पर उनके निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है ! इसी क्रम में पिथौरा से गिधौरी मार्ग पर

ग्राम बया से अर्जुनी तक लगभग 30 किलोमीटर का हिस्सा भी शामिल है !

सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं , कई जगह की सड़क उखड़ गई है ! जिसके कारण लोगों का

वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है लेकिन जिम्मेदारों को शायद इससे कोई लेना-देना नहीं है !

https://jandhara24.com/news/132503/cg-bilaspur-crime-news/

शायद यही वजह है कि सड़क मरम्मत कराने के लिए अंचलवासियों की बार-बार की जा रही मांग के

बावजूद सड़क की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है ! पिथौरा से गिधौरी मार्ग पर स्थित शहीद

वीर नारायण सिंह की जन्मस्थली सोनाखान एवं गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी है!

जहां राजधानी रायपुर से सरायपाली मुख्य मार्ग से आने वाले दर्शनार्थियों को एकमात्र सड़क पिथौरा व्हाया बया

– अर्जुनी से होते हुए गिरौदपुरी एवं सोनाखान आना पड़ता है ! वाहन से 30 किलोमीटर की इस दूरी को पूरा करने में 2 घंटे से भी अधिक का समय लग जाता है !

एक गड्ढे की मरम्मत , दूसरे गड्ढे में गिट्टी डालकर छोड़ा

यहां ध्यान देने योग्य एक बात यह भी है कि इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हैं !

जिसमें एक जगह को जले हुए आईल ( नाम मात्र का डामर ) मिश्रित गिट्टी से भरा गया है

वहीं एक गड्ढे में केवल गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है !
इससे मोटरसाइकिल सवार फिसल कर गिर रहे हैं ! इस क्षेत्र के लोगों का कहना है कि विभागीय

अधिकारी कहते हैं कि एक वर्षों तक इस सड़क की मरम्मत नहीं हो सकती ! तो एक गड्ढे को

जले हुए आईल मिश्रित गिट्टी से क्यों भरा गया ! क्या इस पूरे मार्ग पर सिर्फ एक गड्ढे के लिए ही

शासन से रुपया आया है ? उल्लेखनीय है कि आज कंप्यूटर और ऑनलाइन के इस युग में भी सड़क

खराब की रिपोर्ट तैयार करने के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा, एक वर्ष का समय लगने की बात लोगों से कही जाती है ! यह बात आम नागरिकों के गले ही नहीं उतर रही है

1 thought on “Kasdol News : संभल कर चलिए , सड़क पर गड्ढे नहीं… गड्ढों पर सड़क है !”

  1. Pingback: Sakti Collector Nupur Rashi Panna : सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने ली पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक - aajkijandhara

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU