kasdol lok sabha election 2024 भाजपा मण्डल कसडोल का चुनावी बैठक संपन्न

kasdol lok sabha election 2024

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

kasdol lok sabha election 2024 भाजपा मण्डल कसडोल का चुनावी बैठक संपन्न

 

 

kasdol lok sabha election 2024 कसडोल !  लोकसभा चुनाव 2024 को भारी मतों से जिताने के लिए आज दिनांक 28 मार्च को भाजपा पार्टी के लोकसभा चुनाव कार्यालय कसडोल में कार्यकर्ताओ की मण्डल स्तरीय बैठक रखी गई, जिसमें पार्टी द्वारा दिए गए कार्यों की गहन समीक्षा की गई ! वहीं आने वाले 30 मार्च को हर बूथ के कम से कम 100 घरों में पार्टी का झंडा लगाना है l

बैठक में मुख्य अतिथि की आसंदी से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं विधानसभा , सभा संयोजक डॉ अजय राव ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाएँ किसी से छिपी नहीं है l हर गांव शहर में 90 प्रतिशत से अधिक लाभार्थी हैं l हमारे कार्यकर्ताओ को हर बूथ में लाभार्थियों के घर जाकर चाय पीना है,और उनसे चर्चा करनी है l

 

kasdol lok sabha election 2024 चाय पे चर्चा के दौरान केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की विष्णु देव सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए उनकी प्रतिक्रिया लेनी है l किसी से बहस नहीं कर , आने वाले समय में समाधान करने का आश्वासन देना है जिससे पार्टी की ओर उनका झुकाव बढ़े और लोकसभा चुनाव में हमें लाभ मिले l साथ ही लाभार्थियों को 9090902024 मो.नं. पर मोबाइल से डायल करवाकर भाजपा का सदस्य बनाने का काम भी करना है l यह हमारी अनवरत प्रक्रिया है जो लगातार चलते रहना चाहिए l बैठक को मण्डल अध्यक्ष मेलाराम साहू एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने भी सम्बोधित किया l वहीं आभार प्रदर्शन मण्डल प्रभारी गिरधारी लाल वर्मा ने किया l

इस अवसर पर इनके अतिरिक्त महामंत्री अंजीव जायसवाल, रामचंद्र ध्रुव एवं चन्द्रिका पटेल, उपाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रभारी डॉ सुदीप मानिकपुरी, उपाध्यक्ष सोनाराम यादव, मंत्री अनिल श्रीवास, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शीला वर्मा,जिला कार्यसमिति सदस्य सीमा थवाईत, मण्डल अध्यक्ष अनुराधा कर्ष,उपाध्यक्ष निर्मला साहू, जवा बाई वर्मा, ममता कर्ष, अनीता कैवर्त,युवा मोर्चा महामंत्री समारु कैवर्त एवं गणेश शंकर साहू , राजू साहू, अजय शर्मा, गोटीलाल साहू , संतोष कश्यप, गोपाल साहू, शिव साहू,अजय मिश्रा ,गुनीराम साहू, विनोद बंजारे, मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम कैवर्त, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दिलहरण जायसवाल, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष फनिदेव पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता गण उपस्थित रहे l

 

kasdol lok sabha election 2024 श्यामबाई साहू प्रदेश मंत्री भाजपा छत्तीसगढ़ ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस बार मोदी जी की सुनामी चल रही है ! विरोधी पार्टी बिना लड़े ही हार मान रहे हैं ! अरुणाचल प्रदेश में चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री पेमा खांडू समेत बीजेपी के 5 उम्मीदवारों की जीत लगभग तय है। इन अभ्यर्थियों के खिलाफ किसी ने आवेदन दाखिल नहीं किया। इसलिए भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित होंगे। अरुणाचल प्रदेश में 60 विधानसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। उससे पहले बीजेपी के लिए ये एक बडी़ खुुशी की खबर है।

Uttar Pradesh Latest News दिन दहाड़े ससुराल वालों ने दामाद को जिन्दा जलाया

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के मुक्तो विधानसभा क्षेत्र से निर्विरोध जीतने की संभावना है। इतना ही नहीं अलग-अलग विधानसभा (Arunachal Pradesh Assembly Elections 2024 ) क्षेत्रों से बीजेपी के अन्य उम्मीदवार भी निर्विरोध जीतने वाले हैं। विपक्षी दलों ने अरुणाचल प्रदेश की पापुम पारे समेत कई सीटों पर अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। ऐसे में 5 सीटों पर सत्तारूढ़ बीजेपी की जीत की राह आसान हो गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU