kasdol latest update बिहान योजना में कार्यरत महिलाओं ने सौंपा मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन

kasdol latest update

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

kasdol latest update राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मानदेय बढ़ाने की मांग

इस योजना के तहत अभी मिलता है 1500 रूपये

 

kasdol latest update कसडोल !  बलौदाबाजार जिला कसडोल नगर पंचायत में बिहान योजना में कार्यरत केडर सक्रिय महिलाओं ने मंगलवार दिनांक 21 मार्च 2023 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी व जनपद पंचायत अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है !

यह ज्ञापन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मानदेय बढ़ाने की मांग और काम बंद कर हड़ताल में जाने के लिए सौंपा गया है !

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बिहान योजना में जनपद पंचायत क्षेत्र में से करीब 80 महिलाएं कार्य करती है ! इसमें पी आर पी / एफ एल सी आर पी / आर बी के / सक्रिय महिला / कृषि मित्र / पशु सखी व बैंक मित्र है ! इसमें पीआरपी को 13200 रूपये , एफ एल सी आर पी को 5000 रूपये , आर बी के को ₹2200 व सक्रिय महिला , कृषि मित्र , पशु सखी को 1500 रुपये तथा बैंक मित्र को ₹2500 मानदेय दिया जाना है !

kasdol latest update इस संबंध में अनीता साहू , संत कुमारी साहू , विनीता दुबे , नंदकुमारी साहू , सुनीता वर्मा , सावित्री साहू सहित अन्य महिलाओं ने बतलाया कि इस योजना के तहत 1500 रूपये वर्तमान में दिया जा रहा है जो कार्य के हिसाब से बहुत ही कम है ! जबकि हमें महिला समूह बनाने, उसे सक्रिय करने के अलावा कई तरह के सर्वे का कार्य भी करना पड़ता है ! कार्य बहुत ज्यादा रहता है , जिसे देखते हुए सरकार से मानदेय बढ़ाने की मांग करते हुए काम बंद कर हड़़ताल में जाने के लिए मजबूर हो रही हैं !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU