kasdol latest news पार्क निर्माण में रोक लगाने एसडीएम आफिस का घेराव, देखिये Video  

kasdol latest news

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

kasdol latest news खेल मैदान में गार्डन बनाने को लेकर विरोध में उतरे खेल प्रेमी एवं नगरवासी

 

सैकड़ों की संख्या में नगरवासी एवं खेल प्रेमी छात्र छात्राओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ।

kasdol latest news कसडोल ! बलौदाबाजार जिला के कसडोल नगर के हाईस्कूल से लगे खेल मैदान में विगत कई दशकों से स्पोर्ट्स खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है ।

लेकिन पिछले दिनों स्कूल प्रशासन एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा खेल मैदान में गार्डन बनाने की अनुमति दे दी गई थी जिसको लेकर नगर के खेल प्रेमी नाराज हो गए एवं बड़ी संख्या में एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर गार्डन बनाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा।

kasdol latest news ज्ञापन में खिलाड़ियों ने बताया कि नगर कसडोल में एकमात्र खेल मैदान है जिसे प्रशासन द्वारा सुरक्षित रखने के बजाय उसे क्षत-विक्षत करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है , कसडोल नगर का एकमात्र बड़ा शासकीय स्कूल गुरु घासीदास बालक स्कूल है जहां खेल का मैदान है !

इस मैदान में नगर सहित आसपास के खिलाड़ी रोजाना व्यायाम और खेल प्रशिक्षण के लिए आते हैं ! यहां का यह एकमात्र मैदान है जिस पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित होते रहती है ! इसे छत्तीसगढ़ के खेल के गांव के नाम से भी जाना जाता है !

kasdol latest news यहां से लगभग 700 राज्य स्तर पर और 500 राष्ट्रीय स्तर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांच खिलाड़ी प्रतिनिधित्व कर सरकार से पुरस्कृत हो चुके हैं ! ऐसे मैदान को नष्ट कर पार्क में तब्दील किया जा रहा है ।

वहीं कसडोल एसडीएम ने कहा कि अगर कसडोल नगरवासी नहीं चाहते कि वहां गार्डन बने तो जिलाधीश से बात कर इस बारे में चर्चा की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU