kasdol latest news खोखरी में लाखों रुपए की लागत का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

kasdol latest news

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

kasdol latest news खोखरी में लाखों रुपए की लागत का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

 

 

kasdol latest news कसडोल !  ग्राम पंचायत खोखरी में पचहत्तर लाख रुपए के लागत से निर्मित कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया ! जनपद पंचायत पामगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खोखरी में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह जिला जांजगीर चांपा द्वारा अनुशंसा किए गए कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन मुख्य अतिथि शेष राज हरवंश विधायक पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि राघवेन्द्र प्रताप सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर चांपा, कल्याणी सीताराम यादव जनपद अध्यक्ष पामगढ़, अध्यक्षता दीपक कुमार साहू सरपंच ग्राम पंचायत खोखरी, जनपद सदस्य गायत्री दुर्गा प्रसाद साहू के मुख्य आतिथ्य में निम्नलिखित कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया !

 

papaya seeds पपीता बीज को ना समझें बेकार, गुण हैं इसमें जोरदार

 

 

kasdol latest news जिसमें फूकीनाला में चेकडैम निर्माण कार्य 18.82लाख , पानी टेंकर पेयजल आपूर्ति हेतु 1.85लाख , पक्की नाला निर्माण मेन रोड से अमहा तालाब तक 11.60लाख बीडब्ल्यूएम सड़क शिशु मंदिर से न उवा चाकर तक 19.98 लाख , पेपर ब्लाक बिछाने का कार्य संजय घर से शीतला मंदिर तक 6.00, पेपर ब्लाक बिछाने का कार्य मेन रोड से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खोखरी तक 7.50लाख शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला खोखरी में अहाता निर्माण कार्य 10.00 लाख रुपए इस प्रकार कुल 75.75 लाख रुपए के निमार्ण कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन का कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें निर्माण एजेंसी के रूप में ग्राम पंचायत खोखरी के सरपंच  दीपक कुमार साहू , उपसरपंच कृष्ण कुमार साहू, सचिव झूलबाई भैंना एवं रोजगार सहायक भुवनेश्वर प्रसाद साहू के अलावा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU