kasdol latest news आवारा कुत्तों से बचकर , काटा तो कौन जिम्मेदार ?

kasdol latest news

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

kasdol latest news लवन से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत कोयदा बना राजनीति का अखाड़ा

 

kasdol latest news सरपंच पर डाल रहे दबाव ,अनुचित कार्यों को करने के लिए

 

 

kasdol latest news कसडोल !  वर्तमान सरपंच हेमंत साहू द्वारा अनुचित कार्यों पर सहमति नहीं देने पर की जा रही है बलौदाबाजार जिला के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से अनावश्यक शिकायत , पूर्व सरपंच और उसके सहयोगियों द्वारा !

kasdol latest news पूर्व सरपंच धनसाय साहू ग्राम पंचायत कोयदा द्वारा वर्तमान सरपंच हेमंत साहू पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि उसने आवारा कुत्तों को शिकारी बुलवाकर बंदूक द्वारा मरवा दिया गया ! यह आरोप पूर्व सरपंच धनसाय साहू की अज्ञानता का परिचय देता है क्योंकि बिना किसी सबूत , बिना किसी प्रमाण के इस तरह के आरोप लगाना अब उसकी राजनीति का हिस्सा बन गया है !

कुछ समय पूर्व आवारा पागल कुत्तों द्वारा गायों , बछड़ों को काटकर उन्हें मार दे रहे थे और छोटे-छोटे बच्चों और अकेले रास्ते में आने जाने वाले स्त्री -पुरुषों को काटने के लिए दौडा़या जाता था ! इसके कारण हो सकता है कि किसी के द्वारा उन्हें मार दिया गया होगा ! इसमें ग्राम पंचायत का किसी भी प्रकार से कोई लेना देना नहीं है ! पूर्व सरपंच धनसाय साहू ने दुर्भावनावश मेरे खिलाफ शिकायत की है !
यह कहना है हेमंत साहू , सरपंच ग्राम पंचायत कोयदा का

kasdol latest news वैसे भी देखा जा रहा है वास्तविकता से परे लोग आजकल आरोप लगाते हैं। क्या आवारा कुत्तों का जीवन , मनुष्य के जीवन से ज्यादा कीमती हो गया है ? अगर पूर्व सरपंच धनसाय साहू के परिवार के किसी सदस्य को आवारा पागल कुत्ता काट लेता ? तब क्या यही विचार या आरोप पूर्व सरपंच धनसाय साहू द्वारा लगाया जाता , यह कहना है गांव के लोगों का !

पूर्व सरपंच धनसाय साहू , सत्ता के अभाव में गलत आरोप लगाकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से लगातार शिकायत करते रहता है।

kasdol latest news अगर पूर्व सरपंच धनसाय साहू को आवारा पागल कुत्तों से इतना ही लगाव है तो वह इसकी जिम्मेदारी उठा लेते और इन्हें अपने घर में आश्रय देते ! बेवजह के आरोप लगाना और गांव के वर्तमान सरपंच हेमंत साहू को बदनाम करना अपनी आदत बना लिया है! जबकि होना तो यह चाहिए कि अपने पूर्व सरपंच होने के अनुभव का लाभ वर्तमान सरपंच को देते और गांव के विकास में सहयोग करने के लिए आगे आते !

 

Mahtari Vandan Yojana Balodabazar महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरने के लिए महिलाओं का उमड़ रहा जन- सैलाब, बलौदाबाजार जिला में तीन लाख से भी अधिक फॉर्म जमा

 

वर्तमान सरपंच हेमंत साहू द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना के लिए आवश्यक सभी कागजात पर हस्ताक्षर नि:शुल्क किया जा रहा हैं ! जबकि शासन ने ग्राम पंचायत की आमदनी बढ़ाने के लिए सेवा शुल्क निर्धारित कर रखा है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU