kasdol latest news विकास के माध्यम से हर क्षेत्र में तस्वीर और तकदीर बदलने वाला बजट : श्यामबाई साहू

kasdol latest news

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

kasdol latest news छत्तीसगढ़ की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला बजट :  भाजपा प्रदेश मंत्री श्यामबाई साहू

 

 

kasdol latest news कसडोल  !  भाजपा प्रदेश मंत्री श्यामबाई साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वित्त मंत्री ने सदन में छत्तीसगढ़ की जनता की उम्मीदों पर , आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट दिया है !

बजट मोदी की गारंटी को आगे बढाने वाला होगा ! यह बजट युवाओं , बुजुर्गो , महिलाओं , किसानों एवं विविध वर्गों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक साबित होगा !

kasdol latest news उन्होंने आगे कहा कि बजट विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना पर आधारित बजट है ! छत्तीसगढ़ के समग्र विकास के लिए इस बजट में हर पहलू को ध्यान दिया गया है ! शिक्षा , स्वास्थ्य , बुनियादी सुविधाएं , पेयजल , घर -घर नल जल योजना , अधोसंरचना सहित समाज के अंतिम व्यक्ति तक की चिंता की गई है !

kasdol latest news विकास के माध्यम से हर क्षेत्र में तस्वीर व तकदीर बदलेंगे ; यही मोदी की गारंटी है ! जिसके लिए हम सब तन-मन से जुड़े हुए हैं !

इस बजट में समाज के हर वर्ग की चिंता की गई है ! इस परिकल्पना के साथ कि हम विकास की हर संभावनाओं के लिए जुटेंगे!

इस बजट में महतारी वंदन योजना , किसानों को 3100 रुपए प्रति कि्वंटल धान मूल्य के अंतर राशि का भुगतान , प्रधानमंत्री आवास , जल- जीवन मिशन , राम लला दर्शन , मुफ्त ईलाज , भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए प्रावधान सहित मोदी की कई गारंटियों को पूरा करने का प्रावधान किया गया है !

kasdol latest news राज्य की आय , बिना किसी पर कर (टैक्स ) का बोझ डालें 22% तक बढ़ाने का लक्ष्य प्रशंसनीय है ! प्रदेश के हर क्षेत्र , हर विभाग , हर वर्ग के लिए बजट में प्रावधान किया गया है जिससे छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में खुशहाली आएगी ! सुशासन से लोगों का जीवन बेहतर बनेगा !

 

तकनीक के उपयोग से दिखेगा सुशासन : बीपी साहू

 

बीपी साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह बजट आने वाले कई वर्षों तक विकास की दिशा व दशा को संभालने वाला बजट है ! यह बजट सभी वर्गों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने वाला , सपने को साकार करने वाला है !

पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत 17 हजार 529 करोड़़ , रोजगार के लिए 2788 करोड़ रुपए व पीएमजीएसवाय के लिए आवश्यक 841 करोड़ रुपए का प्रावधान करके सरकार ने आधारभूत संरचना को विकसित करने पर फोकस किया है !

छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार का यह बजट अमृतकाल के नींव का पत्थर साबित होगा। सबका साथ , सबका विकास , सबका विश्वास , सबका प्रयास को अंगीकार करने वाला यह बजट है !

Deputy Chief Minister Breaking निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव सख्त

मोदी की गारंटी अल्प समय में धरातल में लाने वाला यह बजट , छत्तीसगढ़ को विकास की ओर ले जायेगा और स्वर्णिम भविष्य को लिखेगा !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU