kasdol latest news : तेज गर्जना और चमकती बिजली के बीच एक घंटे की तेज बारिश से सड़कें बनी तालाब

kasdol latest news :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

kasdol latest news  : नालियों में ढाल नहीं होने से दिक्कत बढी

 

 

kasdol latest news  :  कसडोल ! गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन आज बुधवार को शाम छह बजे 1 घंटे तक तेज बारिश हुई ! वहीं तेज गर्जना और बिजली भी लगातार चमकती रही , इस तेज बारिश से कसडोल नगर की सड़कें पानी से लबालब हो गया !

पिथौरा मार्ग में बलार रोड चौक के पास तथा गिधौरी मार्ग में जगन्नाथ पेट्रोल पंप के पास सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है !

नालियों की सफाई ठीक ढंग से नहीं होने के कारण नालियां जाम हो गयी है और सड़क के ऊपर बारिश का पानी तो बह ही रहा है साथ ही नाली का गंदा पानी भी सड़क के ऊपर बहने के कारण बदबू से राहगीर हलाकान हैं !

kasdol latest news  :  राहगीर इस गंदे पानी से चलकर आ जा रहे हैं क्योंकि अभी तीजा पर्व चल रहा है इस वजह से लोगों का आना-जाना एकाएक बढ़ा हुआ है और बाजारों में भी खरीददारों की भीड़ है जो जमकर खरीददारी कर रहे हैं !

नालियां बनी लेकिन ढाल नहीं इसलिए दिक्कत

 

कसडोल नगर पंचायत में नालियां तो बनाई गई है पर उन नालियों में ढाल नहीं होने की वजह से गंदा पानी घरों के सामने जमा हो जाता है ! अनेकों बार शिकायत करने के बाद प्रत्येक पंचवर्षीय योजना में नालियों का पुनर्निर्माण किया जाता है फिर भी समस्या जस की तस है !

 

कसडोल नगर पंचायत में पदस्थ इंजीनियर इतने काबिल हैं कि पूछो ही मत !

 

नालियों में गुणवत्ता की कमी और उसमें ढाल नहीं होने की वजह से बारिश का पानी और घरों से निकला गंदा पानी आगे नहीं बह रहा है ! इसलिए पानी सड़क के ऊपर बह रहा है और नालियां भी जाम है ! जगह-जगह गंदा पानी और कचरा नालियों में फंसा हुआ है !

Kanker Collector : चिटफंड कंपनी हिमालया की संपत्ति को कुर्की किये जाने हेतु अंत:कालीन आदेश पारित

कसडोल नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को कुछ भी कहना बेकार है ! जब बिजली विभाग बरसात के पूर्व , गर्मी के दिनों में मेंटेनेंस के लिए बिजली बंद करके पेड़ -पौधों की कटाई छंटाई करता है उसी समय कसडोल नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को भी प्रत्येक वार्ड की नालियों की सफाई कर देनी चाहिए जो कि होता नहीं है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU