kasdol latest news : नगर पंचायत नें रजिस्ट्री करवाने दिया नोटिस , नाराज लोगों ने रद्द कराने सौंपा ज्ञापन

kasdol latest news :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

kasdol latest news मामला कसडोल के इंदिरा कॉलोनी के वार्ड नंबर एक , दो और तीन का

व्यवस्थापन के नोटिस पर विरोध प्रदर्शन …सीएमओ नगर पंचायत कसडोल अनुराधा राजमणि का कहना है

kasdol latest news कसडोल  !  बलौदाबाजार जिला कसडोल नगर पंचायत में निवासरत इंदिरा कॉलोनी के वार्ड 1 , 2 और 3 के निवासियों को नगर पंचायत ने रजिस्ट्री कराने के लिए नोटिस दिया है ! इस पर नाराज रहवासियों ने इसके विरोध में तहसीलदार को नोटिस रद्द करने के लिए ज्ञापन सौंपा है !

रहवासियों ने कहा कि पिछले 35- 40 सालों से नगर पंचायत ने व्यवस्थापन के नाम पर अतिक्रमण भूमि का रजिस्ट्री करने का दबाव बनाया जा रहा है , साथ ही शासकीय नोटिस भी थमाया जा रहा है ! इस कारण से सभी नाराज है ! रहवासियों नें मुख्यमंत्री , कलेक्टर सहित एसडीएम के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है ! वार्ड वासियों ने बतलाया कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने ग्राम पंचायत स्तर पर भू-स्वामी अधिकार पत्र प्रदान किया था !

Bharat Ratna Late Rajiv Gandhi कॉग्रेस की सरकार भरोसे की सरकार है-त्रिलोक चंद जायसवाल
इस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उस समय राजस्व मंत्री के पद पर थे , साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी सभी नगर वासियों को भू-स्वामी अधिकार पट्टा प्रदान किया था ! कई ऐसे लोग भी हैं जिन्हें प्रधानमंत्री आवास भी प्राप्त है ! इसके अलावा सभी गरीब परिवार नगर पंचायत के सभी कर प्रतिवर्ष वहन करते आ रहे हैं ! इसके बाद भी नगर पंचायत ने , व्यवस्थापन के नाम पर गरीब परिवारों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं !

उन्होंने कहा कि गरीब लोग जहां भी सालों से निवासरत हैं फिर वो शासकीय भूमि हो या निजी भूमि !
उन्हें वही नि:शुल्क व्यवस्थापन कर पक्का मकान उपलब्ध कराने की अपील की है !

इस दौरान वार्ड नंबर 1 , 2 और 3 के रहवासी तहसील कार्यालय और नगर पंचायत कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर बैठ गए , जिन्हें नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी चंदन साहू ने आश्वासन दिया कि उनकी बात शासन प्रशासन तक पहुंचाई जाएगी !

स्थानीय निवासी राजकुमार साहू ने कहा

नगर पंचायत नें भूमि व्यवस्थापन के लिए नोटिस जारी किया है जो कि गलत है क्योंकि तत्कालीन सरकार के द्वारा भूमि स्वामियों को , भूमि स्वामी का पट्टा एक बार नहीं , कई बार दिया जा चुका है ! इसके बाद भी अतिक्रमण का आरोप लगाकर रजिस्ट्री कराने का नोटिस देना अनुचित है ! जिस के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया है !

तहसीलदार विवेक पटेल का कहना है

वार्ड वासियों ने नगर पंचायत के द्वारा जारी नोटिस को रद्द करने का ज्ञापन सौंपा है , जांच कराया जाएगा ! वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपा जाएगा !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU