Bharat Ratna Late Rajiv Gandhi कॉग्रेस की सरकार भरोसे की सरकार है-त्रिलोक चंद जायसवाल

Bharat Ratna Late Rajiv Gandhi

Bharat Ratna Late Rajiv Gandhi स्व राजीव गांधी युवाओ के प्रेरणास्रोत हैं-राजेश राठौर

Bharat Ratna Late Rajiv Gandhi सक्ती !  देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर जिला मुख्यालय जेठा के कलेक्ट्रेट सभागार में सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये इस अवसर पर अपर कलेक्टर वीरेंद्र लकड़ा ने राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि आधुनिक भारत उनकी देंन है शहर कॉग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल ने कहा कि भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री और पढ़े लिखे प्रधानमंत्री थे उनकी सोच का परिणाम है आज हम नई तकनीकों से मुखतिब हुये नगर पालिका परिषद सक्ती के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के जनहित कार्यो को जन जन तक पहुचाने का काम करे छत्तीसगढ़ सरकार भरोसे की सरकार है डॉ महन्त ने भरोसे से बढ़कर काम किया है !

विधानसभा क्षेत्र कई पीढ़ियों तक उनके योगदान को नहीं भुला सकता जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश राठौर ने कहा कि पंचायत राज व्यवस्था में गॉव के अंतिम छोर के व्यक्ति का विकास कैसे हो इसकी चिंता करना राजीव गांधी की सोच रही विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ने कहा कि युवाओं को मताधिकार दिलाने का काम राजीव जी का है उन्होंने21 वर्ष की उम्र को घटाकर 18 साल किया ताकि देश के भविष्य के निर्णय में युवाओं का योगदान हो वरिष्ठ कॉग्रेस नेता अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने कहा कि राजीव गांधी ने कंप्यूटर क्रांति लायी थी आज डिजिटल इंडिया उन्हीं की देन है देश मे जब कंप्यूटर ए टी एम लाया गया !

korba latest news एशिया की सबसे बड़ी माइंस गेवरा में डीजल चोरों का आतंक

उस समय भाजपा वालो ने पुरजोर विरोध किया था इन 9 सालो में हमारा देश जातिवाद और धर्म के खेल में उलझा हुआ है कार्यक्रम में पूरे विकास खण्ड के विभिन्न पंचायत के राजीव युवा मितान के पदाधिकारियों की बड़ी संख्या में उपस्थित रहीपूर्व जनपद अध्यक्ष लक्ष्रमीन सिदार रोहित यादव विशाल जांगड़ेसचिव पटेल परमान्द सिदार कृष्णा पटेल अमृत गवेल रामेश्वरी साहू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज कॉग्रेस की सरकार युवाओ को हर प्रकार से आगे बढ़ने के लिए सहयोग कर रही है छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत करने भुपेश सरकार की सराहना की पूरे प्रदेश में नवीन जिला सकती विकास में अग्रणी हैं शिक्षा स्वास्थ्य पानी बिजली सड़क की द्रुत गति से काम हो रहे हैं सभागार में राजीव मितान क्लब पंचायत प्रतिनिधियों किसानों एवँ विभिन्न विभागों की अधिकारियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री द्वारा पाटन से आज राजीव न्याय योजना गोबर बिक्रेताओं एवँ राजिव युवा मितान की राशि को अंतरित किया !

जिसका सीधा प्रसारण बड़ी एल ई डी टीवी के माध्यम से देख रहे थे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में सीधे जुड़कर वार्ता में भाग लिया अपर कलेक्टर वीरेंद्र लकड़ा ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों का उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU