kasdol latest news : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार  के तत्वाधान में सोनाखान में लगाया गया व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर

kasdol latest news :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

kasdol latest news छ:दिवसीय आवासीय शिविर आज हुआ समापन 

व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर , शहीद वीर नारायण सिंह स्कूल प्रांगण – सोनाखान में आयोजित करने में गायत्री प्रज्ञा मंडल महकम ,वीरनारायणपुर ,सोनाखान , बिलारी , कसडोल , पिरदा, गिरौदपुरी , पिथौरा का सहयोग रहा !

kasdol latest news कसडोल  !  बलौदाबाजार जिला कसडोल विकासखंड के अंतर्गत गायत्री प्रज्ञा मंडल द्वारा परम पूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा के द्वारा लिए गए संकल्प “मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण ” को साकार करने के लिए व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का आयोजन शहीद वीरनारायण सिंह धाम स्कूल प्रांगण, सोनाखान में दिनांक 8 मई 2023 से 13 मई 2023 तक किया गया !

श्रेष्ठ चरित्रवान एवं चिंतनशील युवा ही किसी राष्ट्र के भविष्य हैं ! अपने अभिभावकों के स्वर्णिम सपनों को साकार करने वाली तथा परिवार व राष्ट्र का गौरव बढ़ाने वाली युवा पीढ़ी से भला कौन गौरवान्वित नहीं होगा !

संवेदना एवं साहस से भरी युवा शक्ति जिस क्षेत्र में आगे बढ़ जाए , वहीं चमत्कार पैदा कर देती है ! राजनीति के क्षेत्र में बाल गंगाधर तिलक हो या अध्यात्म के क्षेत्र में महर्षि अरविंद हो या देशभक्त अमर शहीद भगत सिंह या स्वयं युग निर्माण योजना के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ! ये सभी अपने यौवन काल में ही संबंधित क्षेत्रों में पदार्पण किया एवं शिखर पर जा पहुंचे !


आज युवा समस्याओं की श्रृंखला में सबसे बड़ी समस्या , उनके व्यक्तित्व निर्माण की है ! वांछित मार्गदर्शन के अभाव में आज के युवक -युवतियां अस्वस्थ तन , असंतुलित मन को ले कर दिशाहीन जीवन जीने को विवश है ! ऐसी विषम परिस्थिति में युग निर्माण योजना के तहत युवाओं को श्रेष्ठ संस्कार एवं आदर्श मार्गदर्शन देने , चरित्रवान व्यक्तित्व गढ़ने एवं उनकी समस्याओं का समाधान करने हेतु” व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर ” का आयोजन किया गया जिसमें युवा बालक – बालिकाओं ( उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष तक ) ने इस दुर्लभ शिविर में स्वस्थ रहने एवं जीवन जीने की कला सीखने का अनुपम अवसर प्राप्त किया !

गायत्री प्रजामंडल सोनाखान / महकम / वीरनारायणपुर की भागीरथ प्रयासों से तथा आज के भामाशाह श्री रामनारायण साहू के आर्थिक सहयोग से छ:दिवसीय ” व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर ” का आयोजन आज दिनांक 13 मई 2023 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ !

व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर में बलौदाबाजार जिला , महासमुंद जिला , सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला तथा पड़ोसी राज्य उड़ीसा से भी लोग इस शिविर में शामिल होने के लिए आए थे ! जिसमें 115 भाई व 155 बहनें व बाल भाई 30, कार्यकर्ता भाई 30, कार्यकर्ता बहनें 30, इस तरह कुल 360 लोगों का उत्साह वर्धन शिविर में एक किया गया !

मंडलों का किया गया गठन

व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर में 28 मंडलों का गठन किया गया , जिसमें बाल संस्कार संचालन का संकल्प 24 मंडलों ने लिया ! पर्यावरण संवर्धन का संकल्प 23 मंडलों ने लिया और नशा मुक्ति कराने का संकल्प 6 मंडलों ने लिया ! इस शिविर में एक बालक का जनेऊ संस्कार और 68 भाई- बहनों को दीक्षा संस्कार दिया गया !

karnataka election : कर्नाटक क्वाटर फायनल, मध्यप्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ सेमीफाइनल व 2024 में लोकसभा चुनाव होगा फायनल : शैलेष नितिन त्रिवेदी
व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर में शामिल होने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से सुरेंद्र गुप्ता , योगेश साहू , रोमा साहू , डी. आर. चौहान , पार्वती चौहान , नेहा गुप्ता , भवानी साहू , रविंद्र यादव आदि आए हुए थे !

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बलीराम यादव , डॉक्टर राजकुमार साहू , अशोक कुमार पटेल , नरेंद्र देव कश्यप , घनश्याम प्रसाद साहू बैगनडबरी , जितेंद्र पटेल व समस्त गायत्री प्रजामंडल परिवार के सदस्यों का सहयोग रहा !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU